scriptबड़ी महंगी उज्जैन की गधी…लग गई इतनी बोली | This donkey of Ujjain is very expensive so much bid | Patrika News
उज्जैन

बड़ी महंगी उज्जैन की गधी…लग गई इतनी बोली

उज्जैन आसपास के अलावा आगर, सोयत, सुसनेर नांदेड़ से लोग आए, यहां उज्जैन के गधे भी बेशकीमती

उज्जैनNov 10, 2019 / 12:24 pm

rajesh jarwal

This donkey of Ujjain is very expensive so much bid

उज्जैन आसपास के अलावा आगर, सोयत, सुसनेर नांदेड़ से लोग आए, यहां उज्जैन के गधे भी बेशकीमती

उज्जैन ञ्च पत्रिका. प्रतिवर्ष परंपारगत रूप से कार्तिक मेला ग्राउंड के नजदीक लगने वाले गधों का मेला देवउठनी ग्यारस से शुरू हो गया है। मेले में २०० से अधिक गधे, खच्चर व घोड़े उपलब्ध थे। हालांकि इनमें से अधिकांश के सौदे हो चुक हैं लेकिन व्यवस्थानुसार शासकीय रसीद कटने और मेला समाप्त होने के साथ ही पशुओं को मेले से ले जाया जाएगा। मेले में औसत पांच हजार रुपए से लेकर १५ हजार रुपए तक के गधे उपलब्ध हैं। व्यापारियों के अनुसार मेले में सबसे महंगी गधी रोशनी है जिसकी कीमत ३० हजार रुपए मांगी जा रही है। एक दिन पूर्व इससे भी अधिक कीमत मांगी जा रही है। रोशनी को चिंतामण ग्राम चांदपुर के अशोक प्रजापत मेले में लेकर आए हैं। उनके अनुसार रोशनी को खरीदने के लिए १५ हजार ५०० रुपए तक लग चुके हैं। व्यापारियों के अनुसार मेले में उज्जैन, पीड़ावा, आगर, सोयत, सुसनेर, नांदेड़ आदि स्थानों से पशु व व्यापारी आए हैं।

Home / Ujjain / बड़ी महंगी उज्जैन की गधी…लग गई इतनी बोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो