scriptउज्जैन में यह रोबोट करेगा ऐसा काम…बचेगी जिदंगी | This robot will do such work in Ujjain...will save life. | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में यह रोबोट करेगा ऐसा काम…बचेगी जिदंगी

नगर में सीवरेज की सफाई का काम अब बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से होगी। यह रोबोट सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से सफाई कर्मियों को बचाएगा।

उज्जैनMay 18, 2023 / 12:48 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

नगर में सीवरेज की सफाई का काम अब बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से होगी।

बैंडीकूट रोबोट

उज्जैन। नगर में सीवरेज की सफाई का काम अब बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से होगी। यह रोबोट सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से सफाई कर्मियों को बचाएगा। बुधवार को बुधवार को रोबोट का शुभांरभ विधायक पारसचन्द्र जैन, व महापौर मुकेश टटवाल ने किया। इस दौरान
बैंडीकूट रोबोट चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। बता दें निगम द्वारा यह रोबोट पूर्व में ही खरीद लिया गया था। खराबी आने के कारण इसका उपयोग नहीं हो सका, वहीं अब इसे सुधार का उपयोग में लाया जा रहा है।
यह काम करेगा रोबोट
– यह सिवर में फसे कचरे के साथ ही रेत, पत्थर हो तो उसे भी निकाल सकता है।
– यह पावर रोडिंग ऐपरेट्स, पावर बकेट, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का काम अकेले कर सकता है ।
– यह 10 मीटर तक की गहराई में उतर कर काम कर सकती है
– टनल में 125 किलोग्राम वजन तक का चेंबर में से शील्ट उठा कर ऊपर शिफ्ट कर सकती है
– इसमें लगे वीडियो कैमरे व कलर कोडिंग फीचर से ऑपरेट भी किया जा सकता है
– रोबोट में १६ लीटर क्षमता का बेकेट लगा हुआ है।

Home / Ujjain / उज्जैन में यह रोबोट करेगा ऐसा काम…बचेगी जिदंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो