scriptUjjain Municipal Corporation: Renaming case will be resolved in 25 day | उज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25 दिन में होंगे हल | Patrika News

उज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25 दिन में होंगे हल

locationउज्जैनPublished: May 31, 2023 02:20:17 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

नगर निगम में संपत्तियों के नामांतरण को लेकर अब नई व्यवस्था लागू की गई है। अब नामांतरण प्रकरणों को निपटारा 25 दिन के भीतर किया जाएगा। वहीं पूर्ण नामांतरण पत्रों को हर माह की 15 तारीख को बांटे जाएंगे। यहीं नहीं अब जोन कार्यालय पर तीन दिन उपायुक्त बैठकर नामांतरण प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करेंगे।

उज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25  दिन में होंगे हल
नगर निगम में संपत्तियों के नामांतरण को लेकर अब नई व्यवस्था लागू की गई है। अब नामांतरण प्रकरणों को निपटारा 25 दिन के भीतर किया जाएगा। वहीं पूर्ण नामांतरण पत्रों को हर माह की 15 तारीख को बांटे जाएंगे। यहीं नहीं अब जोन कार्यालय पर तीन दिन उपायुक्त बैठकर नामांतरण प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करेंगे।

उज्जैन. नगर निगम में संपत्तियों के नामांतरण को लेकर अब नई व्यवस्था लागू की गई है। अब नामांतरण प्रकरणों को निपटारा 25 दिन के भीतर किया जाएगा। वहीं पूर्ण नामांतरण पत्रों को हर माह की 15 तारीख को बांटे जाएंगे। यहीं नहीं अब जोन कार्यालय पर तीन दिन उपायुक्त बैठकर नामांतरण प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.