scriptउज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25 दिन में होंगे हल | Ujjain Municipal Corporation: Renaming case will be resolved in 25 day | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25 दिन में होंगे हल

नगर निगम में संपत्तियों के नामांतरण को लेकर अब नई व्यवस्था लागू की गई है। अब नामांतरण प्रकरणों को निपटारा 25 दिन के भीतर किया जाएगा। वहीं पूर्ण नामांतरण पत्रों को हर माह की 15 तारीख को बांटे जाएंगे। यहीं नहीं अब जोन कार्यालय पर तीन दिन उपायुक्त बैठकर नामांतरण प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करेंगे।

उज्जैनMay 31, 2023 / 02:20 am

Ashish Sikarwar

उज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25  दिन में होंगे हल

नगर निगम में संपत्तियों के नामांतरण को लेकर अब नई व्यवस्था लागू की गई है। अब नामांतरण प्रकरणों को निपटारा 25 दिन के भीतर किया जाएगा। वहीं पूर्ण नामांतरण पत्रों को हर माह की 15 तारीख को बांटे जाएंगे। यहीं नहीं अब जोन कार्यालय पर तीन दिन उपायुक्त बैठकर नामांतरण प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करेंगे।

उज्जैन. नगर निगम में संपत्तियों के नामांतरण को लेकर अब नई व्यवस्था लागू की गई है। अब नामांतरण प्रकरणों को निपटारा 25 दिन के भीतर किया जाएगा। वहीं पूर्ण नामांतरण पत्रों को हर माह की 15 तारीख को बांटे जाएंगे। यहीं नहीं अब जोन कार्यालय पर तीन दिन उपायुक्त बैठकर नामांतरण प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करेंगे।


यह नई व्यवस्था महापौर मुकेश टटवाल ने मंगलवार को नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा में की। समीक्षा में सामने आया कि हर जोन में नामांतरण प्रकरण लंबित है और इनकी संख्या करीब 250 से ज्यादा है। वहीं महापौर को भी नामांतरण प्रकरण समय सीमा में नहीं होने की शिकायत सामने आई थी। इस पर महापौर टटवाल ने 25 दिन की अवधि में नामांतरण प्रकरण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए माह की 15 तारिख को आवेदनकर्ता को नामांतरण पत्र देने के निर्देश दिए। साथ ही झोन कार्यालयों में प्राप्त नामांकन आवेदन पत्रों की जानकारी संकलित कर स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में सम्पत्तिकर मुख्यालय द्वारा जाहिर सूचन के माध्यम से प्रकाशित करने को कहा। बैठक में बताया गया कि इसके लए 750 रुपए व जीएसटी शुल्क निर्धारित किया गया है।

झोन के उपायुक्त अनिवार्य रूप से प्रति सप्ताहबुधवार, गुरूवार, शुक्रवार झोन कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादन करें। बैठक में अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, चंद्रशेखर निगम, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, नीता जैन, पूजा गोयल, कीर्ति चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Home / Ujjain / उज्जैन नगर निगम : नामांतरण प्रकरण 25 दिन में होंगे हल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो