scriptबीस साल बाद उज्जैन स्टेशन को मिली ये सौगात | Ujjain station received this gift after twenty years | Patrika News
उज्जैन

बीस साल बाद उज्जैन स्टेशन को मिली ये सौगात

राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका, देश के विभिन्न प्रांतों से रेलकर्मी होंगे शामिल

उज्जैनSep 14, 2019 / 12:50 am

rishi jaiswal

बीस साल बाद उज्जैन स्टेशन को मिली ये सौगात

राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका, देश के विभिन्न प्रांतों से रेलकर्मी होंगे शामिल

उज्जैन. करीब 20 साल बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका मिल रहा है। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से रेलकर्मी शामिल होंगे। यह आयोजन 17 व 18 सितंबर को स्टेशन परिसर में होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की राष्ट्रीय इकाई नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इसके लिए स्टेशन के बाहर परिसर में ६०० बाय ५० फीट का आलीशान पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें ८ से १० हजार लोग बैठ सकेंगे। इस अधिवेशन में दस विशेष ट्रेनों से भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल से एनएफआइआर से संबंधित यूनियनों के दस हजार रेल कर्मी एवं पदाधिकारी उज्जैन आएंगे।
शाखा सचिव बीएल सूर्यवंशी ने बताया आयोजन में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजीव रेड्डी, रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके यादव, महाप्रबंधक अनिल गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम आरएन सुनकर एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में रेल मंत्री पीयूष गोयल के भी आने की संभावना है। संघ के महामंत्री जेजी माहुरकर विभिन्न सत्रों में रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे। युवा एवं महिला सम्मेलन का आयोजन भी होगा।
17 सितंबर को विभिन्न कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बाद दोपहर 3 बजे स्वागत रैली निकाली जाएगी, जो सभा स्थल से नीलगंगा रेलवे परिसर प्लेटफॉर्म नं. 8 माधवनगर पर समाप्त होगी। यहां आमसभा होगी। 18 सितंबर को सुबह 9 बजे युवा सम्मेलन होगा। 11 बजे महिला सम्मेलन में महिला रेलकर्मियों के उद्बोधन होंगे।
सेन साख सहकारी संस्था साधारण सभा संपन्न
उज्जैन. सेन साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन की साधारण सभा का आयोजन हुआ। इसमें संस्था के पदाधिकारियों ने सदस्यों को समय पर बचत करने और ऋण जमा की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक सदस्यों को ऋ ण मिल सकें।
साधारण सभा में अतिथि गुजराती सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण किशोर सर्राफ, जिलाध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी, जिला सचिव कान्हा सेन, शहर अध्यक्ष संतोष भाटी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष छोगालाल वर्मा मौजूद रहे। संस्था के प्रबंधन में सहयोगकर्ता दुर्गाशंकर देवड़ा ने संस्था प्रबंधक दीपक सोनी के सहयोग से संस्था का आय-व्यय, लाभ-हानि, भविष्य की योजना प्रस्तुत की। संस्था के 3 दैनिक बचतकर्ता, 3 ऋण के समय पर जमाकर्ता, 3 अधिक बार ऋण लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सदस्यों को सम्मानित किया।
स्वागत भाषण मदनलाल परमार ने दिया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण वर्मा, भरत भाटी, बाबूलाल परमार, विक्रम भाटी, दिलीप सोलंकी, जितेंद्र बालाजी, राजेश लक्की, भरत वर्मा मौजूद थे। संचालन दुर्गाशंकर देवड़ा ने किया। आभार दिनेश सोलंकी माना।

Home / Ujjain / बीस साल बाद उज्जैन स्टेशन को मिली ये सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो