scriptखेलकूद उपकरण सहित बगीचा चोरी, ढूंढने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम… | Unique performance against corporation officers | Patrika News
उज्जैन

खेलकूद उपकरण सहित बगीचा चोरी, ढूंढने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम…

निगम अधिकारियों के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन, आरटीआइ एक्टिविस्ट ने मय दस्तावेज की भुगतान के नाम धांधली की शिकायत, लेकिन जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

उज्जैनFeb 08, 2019 / 09:54 pm

Lalit Saxena

patrika

municipal,officers,Poster,Charges,rigging,Colony,sports equipment,Unique performance,Gardens,

निगम अधिकारियों के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन, आरटीआइ एक्टिविस्ट ने मय दस्तावेज की भुगतान के नाम धांधली की शिकायत, लेकिन जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

उज्जैन। सांकेत नगर कॉलोनी में जहां उद्यान ही नही है वहां नगर निगम के अधिकारियों ने उद्यान विकास व खेलकूद उपकरण लगाने के नाम कई बार भुगतान जारी किया। इस धांधली के आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कुछ लोगों ने अनूठा प्रदर्शन शुरू किया। फ्रीगंज टॉवर चौक पर पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा गया कि खेलकूद उपकरण सहित बगीचा चोरी हो गया है, ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। इधर, इस मामले के गंभीर होने के बावजूद भी निगम के जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे।

आरटीआइ एक्टिविस्ट धनराज गेहलोत के अनुसार निगम से सूचना के अधिकार में निकाले दस्तावेजों में साकेत नगर में उद्यान निर्माण होना शािमल है। इसके लिए छह बार में लाखों रुपए का भुगतान हुआ। लेकिन मौके पर कोई उद्यान विकास हुआ ही नही। मामले में आइजी राकेश गुप्ता व निगमायुक्त को लिखित शिकायत दी गई है। इसी बीच अब शिकायकर्ता ने लोगों को साथ लेकर अनूठा प्रदर्शन शुरू किया है, जिसमें आमजन से उक्त उद्यान ढूंढने की अपील है। साथ ही लिखा है कि जो इस उद्यान को खोजेगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा। पोस्टर में भाजपा नेता बहादुर सिंह राठौर व धनराज गेहलोत का नाम लिखा है।
शिकायत में ये आरोप, भुगतान का रिकॉर्ड उजागर

शिकायकर्ता गेहलोत ने आरोप लगाया कि कॉलोनी सेल प्रभारी डोंगरसिंह परिहार, क्षेत्रीय पार्षद विजयसिंह दरबार, उद्यान प्रभारी योगेंद्र गंगराड़े, ठेकेदार कमलेश पगारिया आदि ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया है। आखिर जो उद्यान बना ही नहीं उसके नाम पर कैसे 24 अगस्त 2017 को भुगतान क्रमांक 464 से 63 हजार, 12 अगस्त 2016 को भुगतान क्रमांक 267 से 1 लाख 77 हजार, 31 मार्च 2017 को भुगतान क्रमांक 825 से 4 लाख 26 हजार, 24 मई 2017 को 10 लाख 37 हजार रुपए का भुगतान यहां निर्माण के नाम हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो