scriptसावन में अनूठा संकल्प : महाकाल की नगरी में हर दिन गूंजेगा ओम नम: शिवाय महामंत्र | Unique resolution, every day will gum OM Namah: Mahamantra without | Patrika News
उज्जैन

सावन में अनूठा संकल्प : महाकाल की नगरी में हर दिन गूंजेगा ओम नम: शिवाय महामंत्र

वाल्मीकि धाम से हुई शुरुआत, लगभग 15 हजार भक्तों ने एक दिन में किए 2 लाख 51 हजार जाप

उज्जैनJul 17, 2019 / 11:22 pm

Lalit Saxena

patrika

mantra,Mahakal Temple,ujjain hindi news,saavan,om namah shivay,religious city ujjain,month of saavan,

उज्जैन. बाबा महाकाल की पावन नगरी में सावन मास में प्रतिदिन नम: शिवाय जाप करने का अनूठा संकल्प लिया गया है। प्रतिदिन ढोल, झांझ, कड़ाबीन और कीर्तन मंडलियों के साथ शहर के प्रमुख मठ, मंदिरों और विशिष्टजनों के निवास पर जाकर यह आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम से हो चुकी है। शुरुआत के प्रथम दिन ही लगभग 15 हजार भक्तों ने एक दिन में 2 लाख 51 हजार जाप किए।

उमेशनाथजी महाराज की प्रेरणा से

राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज की प्रेरणा से सावन मास में ओम नम: शिवाय जप यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शहर के प्रसिद्ध मंदिरों के साथ-साथ समाज के विभिन्न पक्षों से जुड़े लोगों के निवास पर जाकर भी किया जाएगा। 17 जुलाई से 11 अगस्त तक यह अनूठा संकल्प अभियान जारी रहेगा। ओम नम: शिवाय जप यात्रा की शुरुआत वाल्मीकि धाम आश्रम से हुई। इसमें देशभर से आए अनेकों संत, महात्मा एवं भक्तगण शामिल हुए। इसके बाद लगातार जप यात्रा का कार्यक्रम चलेगा।

कहां-कहां होगा आयोजन
महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण, चारधाम मंदिर, भर्तृहरि गुफा मंदिर, रामानुजकोट आश्रम, मंगलनाथ मंदिर, श्री हनुमान मंदिर ढांचा भवन, हरि सिंह यादव के निवास इंदिरा नगर में, सुभाष नगर कॉलोनी में अजीत मंगलम के निवास पर, विवेकानंद कॉलोनी में रवि राय के निवास पर, महाश्वेता नगर में मनोहर बैरागी के निवास पर, भगवान शर्मा, महापौर मीना जोनवाल, मोहन यादव, पारस जैन, कलेक्टर, एसपी, आईजी, कमिश्नर आदि के निवास पर, प्रेस क्लब गोपाल मंदिर खड़े हनुमान मंदिर, मालीपुरा स्वामीनारायण मंदिर आदि जगहों पर होगा।

श्रीक्षेत्र धाम में मनाई गुरु पूर्णिमा, 10 राज्यों से आए भक्त

भगवान महाकाल की पावन नगरी में श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम पर गुरुदेव उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। राजा भैया देवधरे ने बताया इसमें देशभर के 10 राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में भक्त, शिष्य उज्जैन पहुंचे और गुरु पूजन किया, 101 दीपों से आरती उतारी।

Home / Ujjain / सावन में अनूठा संकल्प : महाकाल की नगरी में हर दिन गूंजेगा ओम नम: शिवाय महामंत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो