scriptहम चाहे तो रोक सकते है चोरी | We can stop theft if we want | Patrika News
उज्जैन

हम चाहे तो रोक सकते है चोरी

बिजली चेारी में केवल 10 प्रतिशत लोग शामिल हैं। 90प्रतिशत को ईमानदरों को परेशान होना पड़ता हैं। अधिकारी-कर्मचारी चाहे तो बिजली चोरी के चक्रव्यूह को जोड़ सकते हैं। इसके लिए शत-प्रतिशत योगदान-समयदान करना होगा।

उज्जैनJan 06, 2020 / 10:00 pm

Shailesh Vyas

We can stop theft if we want

news,electricity,Hindi,Ujjain,New,theft,Electricity company,

उज्जैन. हम चाहे तो बिजली चोरी के चक्रव्यूह तोड़ सकते हैं और एक यूनिट बिजली भी चोरी नहीं होने दें। इसके लिए आवश्यक है गंभीरता, परिश्रम, लगन, ईमानदारी से अपने दायित्व को पूरा करें। विद्युत चोरी करने वाले 10 फीसदी लोगों के कृत्य की सजा 90प्रतिशत ईमानदार उपभोक्ता अनेक प्रकार से क्यों भुगते? ऊर्जा क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं। इसका सामना करने के लिए हमें सभी को दायित्व का शत-प्रतिशत योगदान-समयदान करना होगा। बिजली कंपनी का राजस्व बढ़ाने, किसानों की मदद एवं आम उपभोक्ता के हित में सजग रहकर काम करने से ही कंपनी ऊचाइयां छू सकेगी।यह विचार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में कंपनी के उज्जैन रीजन के ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह में व्यक्त किए। नरवाल ने कहा कि उज्जैन व देवास में बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। यह अच्छा संकेत नहीं हैं। लाइन स्टाफ चोरी रोकने में मदद करें, लाइन स्टाफ अपने प्रभारी, फिर डीई, एसई तक सूचना दें। बिजली कंपनी चोरी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। हम जब चाहे तब बिजली की चोरी को थाम सकते हैं। इसके लिए तत्काल कार्रवाई नहीं कर सकते हैं तो कम से कम बिजली चोरी करने वाले को चिह्नित कर कंपनी को बताएं। इनकी सूची बनाएं, फिर कंपनी अपना काम करेगी। १० प्रतिशत गलत काम करने वालों के कारण ९० प्रतिशत ईमानदारों को परेशान होना पड़ता हैं।
इंदौर रीजन की तरह काम करें
प्रबंध निदेशक नरवाल ने कहा कि उज्जैन रीजन के कर्मचारी व अधिकारी इंदौर रीजन के कर्मचारियों, अधिकारियों की तरह राजस्व संग्रहण, लाइन लॉस कम करने एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियां के कार्य करें। कर्मचारी की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम पर्याप्त उपकरण, किट दे रहे हैं। इसके बाद भी यदि कोई कर्मचारी बगैर सुरक्षा उपकरणों के काम करता पाया गया तो उस पर व उसके प्रभारी पर कार्रवाई होगी। नरवाल ने उज्जैन के मुख्य अभियंता पुनीत दुबे को लापरवाही वाले कर्मचारी पर कार्रवाई एवं अच्छे को पुरस्कृत करने की नियमित कार्यवाही को कहा।टीम बेहतर काम करेगीमुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने कहा कि कंपनी राजस्व एवं सुरक्षा दोनों ही कसौटी पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। कर्मचारी एवं अधिकारी इस दिशा में तत्पर, सजग एवं समर्पित भाव रखें। मुख्य अभियंता उज्जैन पुनीत दुबे ने कहा कि उज्जैन क्षेत्र में राजस्व संग्रहण एवं उपभोक्ता सेवाओं के सुधार रीजन के सातों जिलों की टीम और बेहतर काम करेगी।
उत्कृष्ट सेवा के लिए लाइनमैन सम्मानित
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऊर्जा कीर्ति सम्मान कार्यक्रम में उज्जैन रीजन के 32 लाइनमैन को प्रबंध निदेशक नरवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान सुरक्षा पर क्विज रखी गई, सही उत्तर देने वालों को मौके पर पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में हातम रुस्तम पिपलौदा पालखंदा, सुनील वर्मा खमलाय, रोशन खां चौसला कुलमी, पवन पाटीदार पचलाना, बान अली शामगी, घनश्याम कौरी रानी बड़ौद, रमेश जोशी गुराडिया कलाम, विनोद मालवी जीरन, प्रकाश नागदा बामनिया नीमच, दिनेश वर्मा कनावटी, मुकेश दुबे उमर, प्रेमसिंह कछावा बरबडिय़ा, कुणाल जोशी चोपड़ा, कृष्ण पाल पांडुतालाब, राकेश कुमार मोतीलाल भैंसोदा, गोपाल बड़ोदिया नाटाराम, अशोक शर्मा माल्याखेड़ी, प्रमोद नायमा पंचेटी, राजेश कुशवाह पिलवास, जुगल किशोर टोडी, देवेंद्र झाला नरवल, गोपाल रोढ़ा सुखेड़ा, लालसिंह चौहान सुलखेड़ा, दिनेश धनोदिया दलौदा रेल, गोपाल बालाराम कलालिया, बाबूलाल साहू कंरजू, मांगीलाल परथा रलायती, अनिल पटेल कुंडीखेड़ा, मोहनलाल रनायरा रतलाम, रमेश चंद्र उमरावसी तिगंजपुर शाजापुर, उत्तमसिंह जैथल, मोहन पाकर चिकलाना का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता सुब्रतो राय, एलएल करवाडिय़ा, ओएल बामनिया, उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष वीके गोयल, मुख्य अंकेक्षण अधिकारी संजय वत्स, आरके नेगी, संयुक्त सचिव एनसी गुप्ता, तरुण उपाध्याय आदि मौजूद थे। संचालन राजेश जैन, प्रियंका ने किया। आभार अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने माना।

Home / Ujjain / हम चाहे तो रोक सकते है चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो