scriptसांसद ने उज्जैन को क्यों बताया अधिकारियों का ट्रेनिंग सेंटर | Why did the MP tell Ujjain the training center of the officers | Patrika News
उज्जैन

सांसद ने उज्जैन को क्यों बताया अधिकारियों का ट्रेनिंग सेंटर

शहर के नंबर वन नहीं आने पर टाटा कंपनी के धीमे सीरवरेज प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ठहराया, मंत्री ने हर श्रेणी में प्रथम आने के लिए प्रयास करने का कहा

उज्जैनNov 28, 2021 / 09:44 pm

sachin trivedi

Why did the MP tell Ujjain the training center of the officers

शहर के नंबर वन नहीं आने पर टाटा कंपनी के धीमे सीरवरेज प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ठहराया, मंत्री ने हर श्रेणी में प्रथम आने के लिए प्रयास करने का कहा

उज्जैन. स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले में सांसद अनिल फिरोजिया ने उज्जैन को धिकारियों का ट्रेनिंग सेंटर बताया है। उनके अनुसार पूर्व के आइएएस अफसर यहां से स्वच्छता की ट्रेनिंग लेकर इंदौर गए और उसे नंबर वन बना दिया। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के नंबर वन नहीं आ पाने के लिए टाटा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में उज्जैन नागरिक सहभागिता श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व एक से 10 लाख वाली श्रेणी में पांचवें स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि पर नगर निगम ने रविवार को ग्रांड होटल में सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, नागरिक सहभागिता में राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होना प्रसन्नता की बात है। हम प्रयास करें कि आगामी सर्वेक्षण की प्रत्येक श्रेणी में उज्जैन नंबर वन हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो स्वछता आंदोलन आरंभ किया गया, वह आज जन आंदोलन का रूप ले चुका है। नागरिकों की सहभागिता और सहयोग स्वच्छता आंदोलन को प्राप्त हो रहा है। इसी का परिणाम है कि आज उज्जैन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। स्वागत उद्बोधन में निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने कहा, स्वच्छता अमले के साथ निगम के सभी विभाग और नागरिकों की सहभागिता का परिणाम है कि आज उज्जैन स्वच्छता में बहुत अच्छी स्थिति में है। उन्होंने पूर्व में पदस्थ अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की। समारोह में पूर्व महापौर मीना जोनवाल, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सुरेश गिरी और स्वच्छता अंंबेसडर दिनेश दिग्गज ने भी सफाई मित्रों और निगम अमले के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सफाई मित्रों और स्वास्थ्य अमले का सम्मान किया गया। सांकेतिक रूप से कुछ कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर शाल श्रीफल और प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। अतिथियों का स्वागत अपर आयुकत मनोज पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता व डॉ. कल्याणी पांडे ने किया। संचालन पीआरओ अहमद रईस निजामी ने किया।
टाटा के कान पकडि़ये
कार्यक्रम में सांसद फिरोजिया ने कहा, टाटा कंपनी के धीमे सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण शहर में जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं। उन्होंने निगमायुक्त से कहा कि टाटा कंपनी के कान पकडि़ये, उसकी वजह से हम नंबर वन नहीं आ पाए हैं। उन्होंने स्वच्छता में शहर को मिली उपलब्धी के लिए सफाई मित्रों के पांव पखारने की इच्छता जताई।
क्षिप्रा स्व्च्छ तो हम नंबर वन
पूर्व सभापति गेहलोत ने कार्यक्रम में क्षिप्रा शुद्धिकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, जिस दिन क्षिप्रा नदी पूरी तरह स्वच्छ हो जाएगी, हमारा उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन बन जाएगा।

Home / Ujjain / सांसद ने उज्जैन को क्यों बताया अधिकारियों का ट्रेनिंग सेंटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो