scriptबगैर अनुमति भस्मआरती में शामिल हुए लोगों को कलेक्टर ने पकड़ा, फिर ये क्या किया… | Without permission, the collector caught the people in bhasmarti | Patrika News
उज्जैन

बगैर अनुमति भस्मआरती में शामिल हुए लोगों को कलेक्टर ने पकड़ा, फिर ये क्या किया…

तड़के महाकाल मंदिर पहुंचे कलेक्टर ने खड़े रह कर जांच की, कार्रवाई की चेतावनी के बाद छोड़ा

उज्जैनApr 23, 2019 / 12:35 am

anil mukati

patrika

collector,People,mahakal mandir,caught,without permission,bhasmarti,

उज्जैन.महाकाल मंदिर में कलेक्टर ने चार एेसे लोगों को पकड़ा, जो दबाव-प्रभाव से बगैर अनुमति के राजाधिराज महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए थे। चारों को भविष्य में अनुमति प्राप्त किए बगैर भस्मआरती मेंं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई चेतावनी देकर जाने दिया। वहीं भस्मआरती निरीक्षक को लापरवाही बरतने पर फटकारा।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर शशांक मिश्र को लगातार शिकायत मिल रहीं थी कि कुछ लोग बगैर अनुमति के भस्मआरती में तो शामिल होते हैं, कई मर्तबा अपने साथ अन्य श्रद्धालुओं को भी भस्मआरती में ले जाते हैं। नंदी हॉल और कार्र्तिकेय मंडपम् जगह रोक कर रखते हैं। बाहर से आए कुछ श्रद्धालुओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर व्यवस्थाओं पर सवाल उठाकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद कलेक्टर मिश्र सोमवार तड़के महाकाल मंदिर जा पहुंचे और श्रद्धालुओं की अनुमति की पड़ताल शुरू कर दी। उनके साथ भस्मआरती अनुमति प्रभारी मूलचंद जूनवाल भी थे। इस दौरान कलेक्टर मिश्र को विष्णु अरोण्या, राजू सोनी, शिवदत्त शर्मा और तिलक योगी एेसे मिले, जिनके पास भस्मआरती की अनुमति नहीं थी और मंदिर प्रबंध समिति से इनका कोई वास्ता नहीं था। कलेक्टर को तिलक योगी ने बताया कि वह सेवाभाव से मंदिर आने वाले नि:शक्तजनों के लिए व्हील चेयर का चालक है। शेष तीन का कहना था कि वे नियमित मंदिर आते हैं। कलेक्टर ने मंदिर समिति का व्हील चेयर चालक नहीें होने के साथ तीन लोगों के बगैर अनुमति के भस्मआरती में आने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर के व्यवस्थाओं को आडे हाथों लिया। चारों के साथ भस्मआरती निरीक्षक उमेश पंड्या को लापरवाही बरतने पर फटकारा लगाई। इस दौरान कलेक्टर को बताया गया कि इनमें से कुछ तो बगैर अनुमति के श्रद्धालुओं को तो ले जाते हैं, साथ ही यजमानों की भस्मआरती अनुमति तो करवा लेते हैं लेकिन सुबह उनके बैठने और पूजन की व्यवस्था करते हैं। चारों ने बचाव में सफाई देने का प्रयास किया तो कलेक्टर ने उन्हें झिड़क दिया। कलेक्टर मिश्र चारों के नाम-पते नोट करवाने के साथ अगली बार बगैर अनुमति भस्मआरती में दिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद में कलेक्टर ने मंदिर अधिकारियों-सेवकों की बैठक लेकर अनाधिकृत लोगों के घुसने नहीं देने के लिए ताकीद किया और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो