scriptजमीन के बदले132 भू-स्वामियों को मिली कालरी में नौकरी | 132 land owners got jobs in Kalari in lieu of land | Patrika News
उमरिया

जमीन के बदले132 भू-स्वामियों को मिली कालरी में नौकरी

जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुन: स्थापना समिति की हुई बैठक

उमरियाFeb 19, 2021 / 06:36 pm

ayazuddin siddiqui

132 land owners got jobs in Kalari in lieu of land

132 land owners got jobs in Kalari in lieu of land

घुलघुली. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ,जोहिला क्षेत्र कंचन विस्तार परियोजना जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुन: स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 132 भू स्वामियों को नौकरी दी गई। जोहिला क्षेत्र एसईसीएल नौरोजाबाद के सामुदायिक भवन में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा एसईसीएल जोहिला क्षेत्र अंतर्गत संचालित कंचन विस्तार परियोजना के लिए ग्राम लहंगी, छुहाई की अधिग्रहित भूमि के एवज में रोजगार के संबंध में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुन: स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम करनपुरा के 2 प्रभावित भूस्वामी को भी शामिल किया गया। एसईसीएल जोहिला एरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे, सरपंच बेला बाई ग्राम पंचायत कोहका 82, एस के पांडे मुख्य प्रबंधक श्रम शक्ति विभाग एसईसीएल बिलासपुर, अमित चटर्जी सहायक प्रबंधक भू राजस्व विभाग एसईसीएल बिलासपुर, एस के श्रीवास्तव क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जोहिला क्षेत्र, अजीत कुमार सोढ़ा उप महाप्रबंधक प्रभारी अधिकारी, अजय नाम जोशी उप क्षेत्रीय प्रबंधक नौरोजाबाद, संदीप कुमार सोनी सहायक प्रबंधक, रामनिवास पटेल भू राजस्व आरआई कंचन परियोजना, अशोक तिवारी, रमेश रावत, आरआई ज्ञान दास पनिका, पटवारी चंद्र प्रताप सिंह एवं प्रदीप कृष्ण शास्त्री ने किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। लहंगी से देव दंडी सड़क मार्ग स्वीकृत कराकर शीघ्र निर्माण कराए जाने कलेक्टर से मांग की गई। किसान अशोक कुमार गौतम, नन्हे लाल गौतम, अंजनी प्रसाद तिवारी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रमई विश्वकर्मा, धनी विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह ठाकुर, खेमलाल साहू, लक्ष्मीकांत गौतम, तीरथ सिंह, विशेश्वर बैगा , राम गरीब सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, शेख सफीक खान एवं सैकड़ों भु -स्वामी किसान, सदस्य के अलावा क्षेत्र से संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित ग्राम लहंगी, सुहाई, एवं करणपुरा के किसान द्वारा कोल इंडिया पुनर्वास नीति के तहत ग्राम वार घटते क्रम में रोजगार प्रदान किए जाने की सहमति प्रदान की गई एवं भू स्वामियों के हस्ताक्षर की प्रति भू स्वामियों को दी गई। ग्राम लहंगी में 118 भू स्वामी, छुईहाई में 14 भू-स्वामियों को रोजगार दिलाया गया। बैठक के अंत में एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे द्वारा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी लैपटॉप कंप्यूटर सामग्री ले जाएं और शिविर लगाकर भू- स्वामियों को कागजात तैयार करे। भू-स्वामियों को कागजात के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

 

Home / Umaria / जमीन के बदले132 भू-स्वामियों को मिली कालरी में नौकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो