scriptगड्ढों में तब्दील हो गई 16 करोड़ की नवनिर्मित सडक़ें | 16 crores newly built roads in pits | Patrika News
उमरिया

गड्ढों में तब्दील हो गई 16 करोड़ की नवनिर्मित सडक़ें

अनदेखी: खराब सडक़ों पर चलना हुआ दूभर

उमरियाJul 13, 2018 / 05:35 pm

shivmangal singh

16 crores newly built roads in pits

16 crores newly built roads in pits

उमरिया. नगर की मुख्य चौक चौराहों की नवनिर्मित सडक़ इन दिनों जगह-जगह जर्जर हो गयी है। जिसकी मरम्मत को लेकर जिम्मेदार विभाग कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेशन चौराहा से लेकर गांधी चौक तक तथा रीवा रोड, अस्पताल रोड और खलेसर बेरियल तक नगर में सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया। नगरपालिका परिषद ने हुडक़ो से लोन लेकर 16 करोड़ की लागत से सडक़ों का निर्माण किया गया था, लेकिन विगत वर्ष भी बनी सडक़ें गड्ढों में तब्दील हो गयी है। स्टेडियम के पीछे कोर्ट मार्ग तक जाने वाली सडक़ में सीमेन्ट, गिट्टी उखडक़र गड्ढो में तब्दील हो गयी है। गांधी चौक के समीप एवं रीवा रोड के पास मोहनपुरी, रमपुरी, खलेसर पुलिया एवं नैगवांटोला रोड में गड्ढे निकल आये है। वर्तमान में पाइप लाइन बिछाकर 24 वार्डो में जल सप्लाई करने के लिये पाइप लाइन खोदी जा रही है और यहां भी सभी सडक़े जो सौन्दर्यीकरण के समय पर बनाई गयी थी। लेकिन सडक़ों का मरम्मत नहीं किया गया। जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस विषय में नगर के शारदा गुप्ता, अजय गुप्ता, अशीष, रोमी जैन, संतोष विश्वकर्मा, संजू रजक, अवधेश सेन आदि लोगों ने नपा और जिला प्रशासन को शिकायत कर सडक़ को दुरुस्त करने के लिये पूर्व में लिखित शिकायतें की गयी। परन्तु सडक़ो का निर्माण कार्य पूरी तरह से नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया और कहा कि गुणवत्ता विहीन सामग्री से बनाई सडक़े एक ही बरसात में उखड़ गयी और गड्ढो में तब्दील हो गयी। नगर की सडक़ो में हो रहे गड्ढे में शीघ्र सुधार कर उन्हे निर्मित किये जाने की मांग की है। इस विषय पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले से कई बार मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। नगरपालिका परिषद ने हुडक़ो से लोन लेकर 16 करोड़ की लागत से सडक़ों का निर्माण किया गया था, लेकिन विगत वर्ष भी बनी सडक़ें गड्ढों में तब्दील हो गयी है।

Home / Umaria / गड्ढों में तब्दील हो गई 16 करोड़ की नवनिर्मित सडक़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो