scriptलोक अदालत के सात खण्डपीठों में रखे गए 4225 प्रकरण | 4225 cases in seven clauses of Lok Adalat | Patrika News
उमरिया

लोक अदालत के सात खण्डपीठों में रखे गए 4225 प्रकरण

प्रकरणों के निराकरण के लिए आए पक्षकार

उमरियाDec 10, 2017 / 05:36 pm

Shahdol online

4225 cases in seven clauses of Lok Adalat

4225 cases in seven clauses of Lok Adalat

उमरिया. जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में प्रीलीटिगेशन के तहत बैंक के 1978, विद्युत के 1064, नगर पालिका के 121 तथा बीएसएनएल के 186 प्रकरण रखे गए थे। इसी तरह कोर्ट प्रकरण के तहत मोटर दुर्घटना के 63, चेक बाउन्स के 17, अपराधिक प्रकरण 638, अपील अपराधिक के 35, सिविल के 67, विद्युत के 56 प्रकरण रखे गए थे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.पी. सिंह ने कहा कि लोक अदालत से पक्षकारों को एक तरफ जहां वकील के खर्चो से मुक्ति मिलती है वहीं कोर्ट फीस भी नहीं देनी पड़ती, उन्होंने कहा कि किसी पक्ष को सजा नहीं होती और मामले बातचीत के द्वारा आसानी से हल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामले का तत्काल निपटारा होता है और पक्षकार को आसानी से न्याय मिलता है। लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है एवं इसके विरूद्ध अपील नहीं की सकती। इस अवसर पर प्रथम एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार, तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे.एस.श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तृतीय न्यायाधीश वर्ग 1 सुधांशू सिन्हा, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 लोकेन्द्र सिंह, दिव्या सिंह, पुष्पराज सिंह, संतोष गुप्ता, हरीदीन गुप्ता, रिजवान खान, पैरालीगल वालेन्टीयर उपस्थित रहे। लोक अदालत में पक्षकारों के मामलों का निराकरण करने के लिए सात खण्डपीठ गठित किए गए थे, जिनके माध्यम से लोक अदालत में आए प्रकरणों का निपटारा किया गया। नेशनल लोक अदालत के दौरान न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.पी. सिंह, ए.डी.जे., सुरेन्द्र कुमार, जे.एस.श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, सुधांशु सिन्हा सहित अन्य अधिवक्ता ने अशोक पेण्डुलम पौधे रोपित किए एवं उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के.पी. सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ संबंध रहा है। भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान भी इन्हीं वनों से हुआ है।
मानपुर में १६ प्रकरणों का हुआ निराकरण
मानपुर.सिविल न्यायालय मानपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत के खण्ड पीठ क्रमांक-9 में आए हुए 16 प्रकरणों का निराकरण पीठासीन अधिकारी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायाधीश नजमा बेगम द्वारा निराकृत कर नस्तीबद्ध किए गए। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ मानपुर के अध्यक्ष कुशलेन्द कुमार तिवारी, प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी, अधिवक्ता रंजना दीक्षित एवं सामाजिक कार्यकर्ता कल्याण यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता दरबारी लाल पटेल, उमाशंकर पटेल, बृजेश द्विवेदी, अरविंद चतुर्वेदी, अनिरुद्ध मिश्र, बीडी प्रभाकर, मनोज द्विवेदी एवं पक्षकार गण उपस्थित रहे।

Home / Umaria / लोक अदालत के सात खण्डपीठों में रखे गए 4225 प्रकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो