scriptपोर्टल खुलने से पहले ही दर्जनो वाहनों में लोड कर रखी थी रेत | Before the portal opened, sand was loaded in dozens of vehicles | Patrika News
उमरिया

पोर्टल खुलने से पहले ही दर्जनो वाहनों में लोड कर रखी थी रेत

मानपुर के पड़वार स्थित रेत भण्डारण क्षेत्र में राजस्व व खनिज विभाग ने की कार्रवाईभण्डारण स्थल पर 833 घन मीटर से अधिक रेत होने की संभावना

उमरियाOct 13, 2019 / 12:33 pm

Ramashankar mishra

पोर्टल खुलने से पहले ही दर्जनो वाहनों में लोड कर रखी थी रेत

पोर्टल खुलने से पहले ही दर्जनो वाहनों में लोड कर रखी थी रेत

उमरिया. जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत पड़वार में रेत भण्डारण व अवैध परिवहन की सूचना पर राजस्व व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई। जहां से दर्जन भर वाहनों को जब्त किया गया है। जिनमें पहले से ही रेत लोड थी। जिन्हे अमले ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मौके में भारी तादाद में रेत भण्डारित पाई गई है। जिसकी राजस्व विभाग द्वारा नपाई कराई गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौके में कितनी मात्रा में रेत भण्डारित की गई है। वाहनों को जब्त कर विभागीय अमले द्वारा मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कार्यवाही के दौरान हाइवा, डग्गी, ट्रैक्टर सहित कई ओवरलोड वाहन टीपी के अभाव में जप्त किया गया। इसके अलावा पूरे भंडारित क्षेत्र में राजस्व अमले ने भंडारित रेत की नपाई भी की है। बताया जा रहा है कि पडवार स्थित रेत भंडारण में तकरीबन 833 घन मीटर रेत मौजूद है। देखना होगा राजस्व अमले की नाप के बाद कितने घन मीटर रेत भंडारित है। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में संचालक रामायण तिवारी ने कहा है कि पोर्टल पर सुबह 9 बजे से रात 11 बजे के बीच कभी भी 2 घण्टे के लिए पोर्टल बन्द होने की सूचना थी। जिस वजह से वाहनों को भंडारित स्थल पर लोड किया गया था, और पोर्टल खुलने का इंतजार किया जा रहा था, इसी बीच प्रशासनिक अमले ने कार्यवाही की है। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी के निर्देशन पर कार्यवाही के दौरान अमरपुर चौकी प्रभारी विपिन तिवारी, तहसीलदार अनुपम पांडेय,आरआई गणेश पांडेय, आरआई शिवमूर्ति सरल सहित खनिज इंस्पेक्टर दिवाकर चतुर्वेदी, खनिज सर्वेयर सोनू श्रीवास समेत आधे दर्जन से अधिक पटवारी मौजूद रहे है। जिनके द्वारा मौके में मिले रेत लोड सभी वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

Home / Umaria / पोर्टल खुलने से पहले ही दर्जनो वाहनों में लोड कर रखी थी रेत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो