scriptकॉलोनी में पानी को पार कर बच्चे जाते हैं स्कूल | Children crossing water in colony school | Patrika News
उमरिया

कॉलोनी में पानी को पार कर बच्चे जाते हैं स्कूल

सडक़ के दोनो ओर नाली का निर्माण नहीं कराया

उमरियाAug 12, 2018 / 05:32 pm

shivmangal singh

Children crossing water in colony school

Children crossing water in colony school

उमरिया. बरसात के इस मौसम में नगरपालिका अंतर्गत आने वाले कई वार्ड में समुचित पानी की निकासी के चलते एवं नाली और नालों पर अतिक्रमण होने के कारण पानी भर जाता है। ऐसा ही एक वार्ड शारदा कॉलोनी का है। जहां पर लोगों को बाढऩुमा पानी से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वार्ड में पानी निकासी न होने के कारण जरा सी बारिश से सडक़ पर पानी भराव की स्थिति निर्मित होती है। बताया गया कि सडक़ के दोनो ओर नाली का निर्माण नहीं कराया गया है न ही सडक़ में बने गड्ढेनुमा को पाटा गया है। जिससे ऐसी स्थिति से शारदा कॉलोनी के लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। बताया गया कि इस समस्या से खासकर स्कूली बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बड़े तो किसी कदर निकल जाते हैं, लेकिन छोटे बच्चे काफी परेशान होते है। इस समस्या को लेकर कई बार नगरपालिका का ध्यान आकृष्ट भी कराया गया था, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शारदा कालोनीवासियों ने बताया कि सडक़ पर इतना पानी भरा रहता है। जहां वह वह बाढऩुमा की स्थिति बन जाती है। हैरत कर देने वाली बात तो यह है कि इस बाढ़ वाले इलाके से अब ज्वालामुखी स्कूली बच्चे भी परेशान है। शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालते हुए नगर पालिका की सीएमओ से भी कई बार इस डूब क्षेत्र प्रभावित इलाके को बचाने कि गुहार लगाई जा चुकी है। जिसमे मैडम ने एक बार मे ही इंजीनियर को बोल कर डस्ट डलाने और नाली सफाई के लिए कड़ा आदेश दे दिया, मगर उनके आदेश का क्या हुआ यह जानना उन्होने उचित नही समझा। जिसके कारण कभी सूखी पड़ी यह सडक़ आज बाढ़ का रूप ले चुकी है। इस विषय पर जब नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होने मोबाइल रिसीव नहीं किया है।

Home / Umaria / कॉलोनी में पानी को पार कर बच्चे जाते हैं स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो