scriptपेड़ की छांव तले कलेक्टर ने लगाई चौपाल | Choupal laid the foundation of a tree under the shade of a tree | Patrika News
उमरिया

पेड़ की छांव तले कलेक्टर ने लगाई चौपाल

बिछिया में लगा लोक कल्याण शिविर

उमरियाApr 24, 2018 / 05:23 pm

shivmangal singh

Choupal laid the foundation of a tree under the shade of a tree

Choupal laid the foundation of a tree under the shade of a tree

उमरिया. जिले के करकेली विकासखण्ड अंतर्गत दूरस्थ एवं वनांचल ग्राम बिछिया एवं महोबादादर में पहली बार जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर एवं चौपाल आयोजित किया गया जिसमें विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर माल सिंह, मण्डी अध्यक्ष कमल सिंह मरावी, हीरा नायक, एसडीएम बांधवगढ ऋषि पवार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एबी निगम, डीपीओ शांति बेले, सशक्ति करण अधिकारी दिव्या गुप्ता, महाप्रबंधक उद्योग शुक्ला, सहायक आयुक्त आजाक आनंद राय सिन्हां, तहसीलदार अजय तिर्की, जनपद सीईओ आर के मण्डावी, डीपीसी सुशील मिश्रा, उप संचालक कृषि आर के प्रजापति, परियोजना अधिकारी सुनेंद्र सदाफल, बिछिया, बडेरा, मछेहा के ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने हेतु आगें आने की अपील ग्रामीणों से की। इस दौरान बिछिया एवं महोबादादर में तीन हैण्डपंप जो राइजर पाइप कम होने के कारण पानी नही दे रहे थे,उनमें पाइप डालकर चालू कराया गया। शिविर में 94 अनुसूचित जाति जन जाति हितग्राहियों के पात्रता पर्ची तैयार कराई गई। वहीं 95 गरीबी रेखा मे नाम जोडऩे की कार्यवाही भी उपस्थित अधिकारियों द्वारा पूर्ण की गई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों के मध्य बी-1 का वाचन किया गया। जिसमें 51 फौती नामांतरण तो कर दिया गया था, लेकिन किसानों को इसकी जानकारी नही थी।
कलेक्टर माल सिंह ने बी-1 की जानकारी पटवारी द्वारा समय पर नही दिए जाने के कारण एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मंाग एवं विधायक शिवनारायण की अनुशंसा पर इशनपुरा, बिछिया, कोयलारी पडेरा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा एक एक नवीन हैण्डपंप अविलंब खनन कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि जो भूमिहीन शासकीय या आबादी भूमि में मकान बनाकर रह रहे है उनका सर्वेक्षण कर उन्हें पट्टा दिलाया जाएगा। शिविर में कुछ ऐसे बुजुर्ग एवं दिव्यांग हितग्राही मिले जिनके आधार कार्ड नही होने के कारण पेंशन का भुगतान नही हो रहा है, इस हेतु 25 अप्रैल को प्रात: 11बजे नौरोजाबाद स्थित जोहिला भवन में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए है।
चलित अस्पताल से बांटी गई दवाईयां
कलेक्टर के भ्रमण के दौरान डिंडोरी जिले की सीमा में लगे पहाड के उपर बिछिया एवं महोबादादर में चलित अस्पताल के माध्यम से नागरिकों को ओ आर एस का घोल, सर्दी, जुकाम, बुखार, सरदर्द एवं अन्य साधारण बीमारियों के लिए नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

Home / Umaria / पेड़ की छांव तले कलेक्टर ने लगाई चौपाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो