scriptउमरिया स्टेशन में नहीं रुकी ट्रेन | Cm Teerth Darshan Scheme: Trains not stopped at Umaria station | Patrika News
उमरिया

उमरिया स्टेशन में नहीं रुकी ट्रेन

तीर्थ दर्शन कर लौटे यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

उमरियाOct 09, 2019 / 10:58 pm

ayazuddin siddiqui

Cm Teerth Darshan Scheme: Trains not stopped at Umaria station

उमरिया स्टेशन में नहीं रुकी ट्रेन

उमरिया. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 29 सितंबर को उमरिया से लगभग 175 यात्री तीर्थ दर्शन के लिए उमरिया से रामेश्वरम के लिए सुबह 11 बजे स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। यह ट्रेन 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे के करीब उमरिया पहुचनी थी। किन्ही कारणों वश यह ट्रेन लगभग 12 घंटे विलंब से उमरिया 5 अक्टूबर की सुबह लगभग 4 बजकर 15 मिनट के करीब पहुची, लेकिन यह ट्रेन उमरिया स्टेशन में नही रूकी । ट्रेन में सवार यात्रियों ने जब यह देखा कि यह ट्रेन उमरिया में नही रूकी तो उन्होने उमरिया स्टेशन से लगभग एक किमी दूर चैन खींचकर गाड़ी को रोका। सभी यात्री बीच जंगल में उतर गये। बुजुर्ग यात्री किसी तरीके से उस जंगल से गिरते पड़ते अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गये, लेकिन इस पीड़ा से पीडि़त आजादी लाल साहू ने अपनी आप बीती सुनाई । उनका कहना था कि इस तरीके से यात्रियों के साथ धोखा करना यह उचित नही है। इन यात्रियों को यात्रा अनुरक्षक एच पी तिवारी उमरिया से लेकर रामेश्वरम गये हुए थे। इस विषय पर एच पी तिवारी यात्रा अनुरक्षक से बात की गई तो उन्होनें कहा कि मैं इसकी शिकायत मौखिक रूप से स्टेशन मास्टर से किया हूं। मैंने उनसे शिकायत पुस्तिका भी मांगी पर उन्होंने यह कहा कि शिकायत पुस्तिका दूसरे कमरे मे रखी हुई है जिसमें ताला लगा हुआ है तो मैं वहां से वापस आकर उमरिया कलेक्टर को लिखित में शिकायत दर्ज करा दिया हूंं। जो भी कार्यवाही करनी है वह उमरिया कलेक्टर को ही करनी होगी।

Home / Umaria / उमरिया स्टेशन में नहीं रुकी ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो