scriptकृषि कानून, महंगाई और निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने रखा उपवास | Congress fasts against agricultural law, inflation and privatization | Patrika News
उमरिया

कृषि कानून, महंगाई और निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने रखा उपवास

कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरा

उमरियाDec 20, 2020 / 11:49 pm

ayazuddin siddiqui

Congress fasts against agricultural law, inflation and privatization

Congress fasts against agricultural law, inflation and privatization

उमरिया. भाजपा की नीतियां समाज के लिये दुखदाई साबित हुई हैं। केन्द्र मे मोदी सरकार बनने के बाद यह पीड़ा और अधिक बढ़ गई है। चाहे नोटबंदी होए जीएसटी या फिर कृषि के काले कानून, हर निर्णय ने जनता को कष्ट और अवसाद ही दिया है। अब समय आ गया है कि नागरिक इन फैंसलो का विरोध कर रही कांग्रेस को समर्थन देने के सांथ ही सरकार से हिसाब भी मांगे। उक्ताशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विरोध दिवस के दौरान व्यक्त किये।
व्यवस्था बिगाडऩे का किया है काम
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सकारात्मक कार्य करने की बजाय व्यवस्थााओं को बिगाडऩे का काम किया है। योजना आयोग को नीति आयोग बनानाए शिक्षा नीति मे बदलाव, रेल बजट को रद्द करने से लेकर निजीकरण की नीतियों ने प्रगति बाधित करने के सांथ देश को अवनति की ओर ढकेलने का काम किया है। सरकार की मनमानी और अदूरदर्शिता के कारण भारत की विकास दर औंधे मुंह गिर गई है, बेरोजगारी और सामाजिक विघटन चरम पर है। सीमाओं पर अतिक्रमण हो रहा है, आतंकवाद जवानों की जान ले रहा है और इन सबसे बेखबर प्रधानमंत्री मन की बात में व्यस्त हैं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, राहुलदेव सिंह, धु्रव सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, सुखराज सिंह, रघुनाथ सोनी, निरंजन प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, नीरज सिंह, एरास खान, राजीव सिंह बघेल, ताजेन्द्र सिंह, अयाज खान, शास्वत सिंघई, ओमप्रकाश सोनी, ताराचंद राजपूत, नासिर अंसारी, अशोक गुप्ता, सोमचंद वर्मा, खुर्रम शहजादा, चंदू राठौर, लल्ला रैदास, रंजीत सिंह, दयाराम राय, नानकराम राजपूत, संतोष सिंह ददरौडी, धन प्रताप सिंह, असीरन बी, राकेश शर्मा, छोटेलाल रजक, बच्चा अग्रवाल, कन्हैयालाल, किशोर सिंह, रामलखन यादव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो