scriptकोरोना संक्रमण : 714 मरीज एक्टिव, 440 की रिपोर्ट आना बाकी | Corona infection: 714 patients active, 440 reports yet to come | Patrika News
उमरिया

कोरोना संक्रमण : 714 मरीज एक्टिव, 440 की रिपोर्ट आना बाकी

चेकपोस्ट बना आने-जाने वालों से कर रहे पूछताछ, बढ़ाई गई सख्ती

उमरियाApr 18, 2021 / 10:51 pm

ayazuddin siddiqui

Korba Corona News

कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस

उमरिया. जिले में दिनों दिन कोरोना संक्रमण तेजी से आम जनों को अपनी चपेट मे ले रहा है। कोरोना की रफ्तार लगातार बढ रही है। शासन द्वारा जिले में चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है एवं उन्हें घरो में रहने की समझाइश दी जा रही है इसके साथ ही बेवजह घूमने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसके बावजूद भी कोरोना तेजी के साथ बढ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के मेहरा ने बताया कि जिले मे 17 अप्रैल को 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हुए है। वर्तमान में आइसोलेशन किए गए मरीजों की संख्या 606 है एवं108 मरीजों का विभिन्न सेंटरो में इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 714 है। गत 17 अप्रैल को 198 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसमें जिले के शहरी क्षेत्र 48 पुरूष, महिला, विकासखण्ड पाली में 57 पुरूष, महिला विकासखण्ड करकेली में 40 पुरूष , महिला , नौरोजाबाद में 14 महिला पुरूष कोरोना तथा मानपुर में 27 महिला पुरूष कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किए गए है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले के 55 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 55 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसमें करकेली के चपहा उमरिया, घंघरी उमरिया, कौडिया उमरिया,वार्ड नं. 6,9,15, चंदवार, सब्जी मण्ड उमरिया , सिलौडी उमरिया, पुलिस लाईन उमरिया, घोघरी उमरिया, आदर्श कालोनी, फजिलगंज, देव कालोनी, सिंधी कालोनी, मोहनपुरी, डी जे बंगला, आबकारी कंट्रोल रूम, गेस्ट हाउस नौरोजाबाद, वार्ड नंबर 8, 14, 11 नौरोजाबाद, विकटगंज, पुराना पडाव, बडेरी, कैंप, रंग कालोनी, बैंक बडौदा, शंकर कालोनी, मझगवां विपेज, कोडार, स्टेशन रोड, विकटगंज में संक्रमित व्यक्ति का घर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी तरह पाली विकासखण्ड में मुदरिया रेल्वे स्टेशन, पाली वार्ड नंबर 5,8,14, 9, 11, 13, 12, पाली प्रोजेक्ट नियर आईटीआई, ई 11 एमपीईबी, डी 172 एमपीईबी, एमपीईबी 708, एमपीईबी छिरछिरहा, एमपीईबी एफ 639, पाली प्रोजेक्ट नियर आईटीआई कालेज, एमपीईबी 104, एमपीईबी 666, पाली प्रोजेक्ट 16/7, मंगठार पाली, कुरावर, एमपीईबी सी 80, शंकर चौक, वार्ड नंबर 3 बेली, पाली प्रोजेक्ट 34/7 ए टाईप पाली, पाली प्रोजेक्ट 54/3, पाली प्रोजेक्ट 3/4 , 18-6 ए टाईप , चंदिया डब्ल्यू 6/4, पाली प्रोजेक्ट पाली, मपीईबी ई 190, बैंक बड़ौदा उमरिया में संक्रमित व्यक्ति का घर ंकंटनेमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी प्रकार मानपुर में कोडार उमरिया में संक्रमित व्यक्ति का घर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

Home / Umaria / कोरोना संक्रमण : 714 मरीज एक्टिव, 440 की रिपोर्ट आना बाकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो