scriptयुवा टीम ने चालू किया उमरिया सेनाटाइजेशन अभियान | Corona: Youth team started Umaria Senatization campaign | Patrika News
उमरिया

युवा टीम ने चालू किया उमरिया सेनाटाइजेशन अभियान

जिले के मुखिया ने गठित की थी स्वेच्छा से कार्य करने वाली टीमजेल परिसर को किया गया सेनेटाइइज

उमरियाMar 31, 2020 / 10:22 pm

ayazuddin siddiqui

Corona: Youth team started Umaria Senatization campaign

Corona: Youth team started Umaria Senatization campaign

उमरिया. कलेक्टर द्वारा गठित स्वेच्छा से सामाजिक कार्य करने वाली युवाओं की टीम द्वारा जिला उमरिया में सेनाटाइजेशन अभियान बिना प्रशासन की मदद के चालू किया गया। इस अभियान का पहला इवेंट जेल परिसर उमरिया में किया गया। जिसमें जेल के अंदर व बाहर सेनाटाइज किया गया। युवा टीम के डायरेक्टर और शायर शारिब अशरफी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर द्वारा जिस तरह कोरोना से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे, हम आम जन को भी संभावित प्रयास करने चाहिए। यदि हर समाजसेवी अपने कॉलोनी अपने विभाग अपने आस पड़ोस में यदि सेनाटाइज के कार्य मे आगे आ जाए तो हमारा जिला कोरोना से जंग में अवश्य जीत जाएगा। इस दौरान योगेश खंडेलवाल, मनोज नापित आदि उपस्थित रहे। जेलर एम.एस. मरावी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित युवा टीम का कार्य अत्यंत सराहनीय है। इसके साथ युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को वर्तमान में बनाए गए सरकारी नियमों की जानकारी हो रही है और वो उस नियम और कानून का पालन भी कर रहे हैं।

Home / Umaria / युवा टीम ने चालू किया उमरिया सेनाटाइजेशन अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो