scriptगतिविधियां संचालित करने व सीमा बढ़ाने का निर्णय, खुलेंगी दुकानें | Decision to conduct activities and increase the limit, shops will open | Patrika News
उमरिया

गतिविधियां संचालित करने व सीमा बढ़ाने का निर्णय, खुलेंगी दुकानें

क्राइसेस मैनेजमेंट की हुई बैठक

उमरियाJun 11, 2021 / 07:19 pm

ayazuddin siddiqui

Decision to conduct activities and increase the limit, shops will open

गतिविधियां संचालित करने व सीमा बढ़ाने का निर्णय, खुलेंगी दुकानें

उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जन जातीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित करने व सीमा बढाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में समिति के सदस्य मनीष सिंह,, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, पुष्पराज सिंह, आशुतोष अग्रवाल, रतन खण्डेलवाल, ब्रजवासी गुप्ता, रसिक खण्डेलवाल ने अपने सुझाव दिए। उन्होने बताया कि समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां चालू रह सकेंगी। इस कार्य के लिए उद्योग से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियो, श्रमिकों को वैध आई कार्ड के साथ आने जाने की अनुमति रहेगी। उद्योगों के कच्चा माल, तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। अस्पताल, नर्सिग होम, क्लीनिक, मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सा, केमिस्ट, डेयरी दुग्ध केन्द्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें चालू रहेंगे। जिले में सब्जी, फल, अण्डा, मांस की दुकाने सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक, किराना, आटा-चक्की, कृषि, बीज, मशीनरी, पशु आहार की दुकाने सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक, पान की दुकान सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक, स्पोर्टस, जूता, कपडा, मनिहारी, बर्तन, सराफा, ग्लास, टेलर, फोटोकापी, प्रिंटिंग प्रेस, सील वर्क तथा विविध, नाई की दुकान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक, ऑटोमोबाइल व सहायक गतिविधियां, हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर, मोबाइल, बुक्स, स्टेशनरी, फोटो स्टूडियो, चश्मा की दुकान मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेगी। वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा तथा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र रखना होगा।

Home / Umaria / गतिविधियां संचालित करने व सीमा बढ़ाने का निर्णय, खुलेंगी दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो