scriptनि:शक्त ने भी रक्तदान में निभाई सहभागिता | Disabilities played participation in the blood | Patrika News
उमरिया

नि:शक्त ने भी रक्तदान में निभाई सहभागिता

रक्तदान दिवस पर स्वास्थ केन्द्र पाली में स्टाफ व नगर वासियों ने निभाई सहभागिता

उमरियाJun 14, 2019 / 10:01 pm

ayazuddin siddiqui

Disabilities played participation in the blood

नि:शक्त ने भी रक्तदान में निभाई सहभागिता

उमरिया. रक्तदान दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पाली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में स्वास्थ केन्द्र के स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. व्ही के जैन, एलटी रामस्नेही विश्वकर्मा, घिसला कहार, राजकुमार खंडेलवाल के साथ नर्सिंग स्टाफ द्वारा रक्तदान किया। कहते हैं कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर सहभागिता निभानी चाहिए। कुछ ऐसी ही मिशाल स्वास्थ केन्द्र में उमरिया निवासी मिसला कहार ने प्रस्तुत की। जिसमें शारीरिक रूप से नि:शक्त होने के बाद भी मिसला कहार इस पुनीत कार्य से पीछे नहीं हटे। स्वास्थ केन्द्र पहुंचकर उन्होने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। मिसला के इस जज्बे की सभी ने सराहना की। स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ के अलावा अन्य समाज सेवी व नगर के गणमान्य नागरिकों ने रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त रक्तदान शिविर में पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Home / Umaria / नि:शक्त ने भी रक्तदान में निभाई सहभागिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो