scriptप्रतिदिन करें योगाभ्यास, यह तनाव कम करने के साथ ही नशे की रोकथाम में भी है कारगर | Do yoga daily, it is effective in reducing stress as well as in preven | Patrika News
उमरिया

प्रतिदिन करें योगाभ्यास, यह तनाव कम करने के साथ ही नशे की रोकथाम में भी है कारगर

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन केंद्र में योगाभ्यास

उमरियाJun 23, 2022 / 05:25 pm

ayazuddin siddiqui

Do yoga daily, it is effective in reducing stress as well as in prevention of addiction

Do yoga daily, it is effective in reducing stress as well as in prevention of addiction

उमरिया. योग दिवस पर जिला मुख्यालय के शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन केंद्र ब्रम्हाकुमारी आश्रम में उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया गया। ब्रम्हाकुमारी आश्रम के राजयोगी प्रशिक्षक भ्राता एस. कुमार ने योग कराते हुए कहा कि योग से मनुष्य की शारीरिक कार्य छमता बढ़ती है। प्रतिदिन योग करने से मनुष्य की काया निरोगी होती हैं। राजयोग मेडिटेशन केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने आत्मा एवं परमात्मा का सत्य परिचय देकर तनाव मुक्त, नशा मुक्त जीवन जीने की कला सिखाते हुए योग पर विशेष प्रयोग करने की विधि समझाई। उन्होंने कहा कि राजयोग सभी योगों का राजा हैं जिससे मनुष्य अपनी कर्मेन्द्रियों पर विजय प्राप्त कर लेता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले वासियों को योग के प्रयोग से निरोगी रहने का संकल्प दिलाया गया। बीके रिया बहन ने योग पर सुंदर गीत के साथ म्यूजिकल योग करा सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को भोग स्वीकार कराया गया। इस मौके पर भाई-बहन एवं माताएं उपस्थित रहीं।
योग का लिया प्रशिक्षण
स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने संस्थान के लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर संस्थान डायरेक्टर सुनील कुमार जैन, राजबहादुर जायसवाल एवं आशीष पटेल संकाय सदस्य तथा संस्थान के कार्यालय सहायक कपिल श्रीवास्तव, जगतराम राठौर तथा गेस्ट फेकल्टी आकाश यादव एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में मनाया योग दिवस
शासकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश महाविद्यालय में देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद शाह बरकड़े एवं क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र कुमार, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. विमला मरावी, डॉ. देवेश कुमार अहिरवार, प्रो. हेमलता लोक्ष, तुलसी रानी पटेल, प्रो. ऋषिराज पुरवार, डॉ. कीर्ति तिवारी, प्रियंका गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, दुर्वेन्द्र सिंह मरावी एवं मुजीबउल्ला शेख एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Home / Umaria / प्रतिदिन करें योगाभ्यास, यह तनाव कम करने के साथ ही नशे की रोकथाम में भी है कारगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो