scriptकिसान कर रहे थे सिंचाई प्रोजेक्ट का विरोध, कलेक्टर ने शुरू कराया काम | Farmers were opposing the irrigation project, the collector started th | Patrika News
उमरिया

किसान कर रहे थे सिंचाई प्रोजेक्ट का विरोध, कलेक्टर ने शुरू कराया काम

विरोध पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, आठ गिरफ्तारक्षेत्र के 5 गांव की 622 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचिंत200 भू-स्वामियों में से 137 किसानों को वितरित किया जा चुका है 167 लाख मुआवजा

उमरियाNov 24, 2021 / 10:42 pm

ayazuddin siddiqui

Farmers were opposing the irrigation project, the collector started the work

Farmers were opposing the irrigation project, the collector started the work

उमरिया. आकाशकोट के अतरिया गांव में पांच वर्ष पहले स्वीकृत सिंचाई प्रोजेक्ट किसानों के विरोध के चलते अधर में लटका हुआ था। जिसे लेकर बुधवार को दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपने सामने कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान किसानों ने विरोध दर्ज कराया। जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा साथ ही 8 किसानों को इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। उल्लेखनीय है कि 15 करोड़ की इस परियोजना में 70 हेक्टेयर भूमि डूब क्षेत्र में, 4 हे. भूमि शासकीय है एवं लगभग 65 हे. किसानों की भूमि है तथा 1.28 हे वन भूमि है। भू-अर्जन प्रक्रिया के दौरान पांच गांव के 200 भू स्वामियों में से 137 किसानों को 167 लाख का मुआवजा भी दिया जा चुका था। इसके बावजूद भी किसानों द्वारा खेतिहर भूमि को लेकर कई बार अंादोलन भी किया गया। प्रशासन के लिए यह मामला काफी चुनौती पूर्ण था। जिसे गंभीरता से लेते हुए क लेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्राम अतरिया में भारी बल की मौजूदगी में जलाशय का निर्माण कार्य चालू कराया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लगभग 300 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। ग्रामीणों की संख्या देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। उग्र प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई। प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया। मौजूदा स्थिति में भी गांव में पुलिस बल तैनात है। जब से जलाशय निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी, तभी से ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध शुरू कर दिया गया था। निर्माण एजेंसी द्वारा नहर का कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन जलाशय निर्माण का कार्य लगभग चार वर्षो से मुआवजा देने के बाद भी शुरू नही हो पाया। जिसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से भारी पुलिस बल के साथ प्रस्तावित जलाशय निर्माण स्थल पहुंचा। जिस पर ग्रामीणों ने जमीन के बदले जमीन की मांग करते हुए पुन: विरोध शुरू कर दिया। प्रशासन की टीम को बाहर ही रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन तैयारी के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम ने ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुए हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को तितर बितर करते हुए प्रशासन की टीम निर्माण स्थल तक पहुंच गई और जलाशय निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। गांव के चप्पे चप्पे में पुलिस तैनात है और निर्माण स्थल में भी पुलिस अधिकारियों ने डेरा जमाये रखा है।

Home / Umaria / किसान कर रहे थे सिंचाई प्रोजेक्ट का विरोध, कलेक्टर ने शुरू कराया काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो