scriptपहले बेवजह घूमने वालों को भेजा खुली जेल, फिर दी समझाइश | First sent to jail needlessly wanderers, then given advice | Patrika News
उमरिया

पहले बेवजह घूमने वालों को भेजा खुली जेल, फिर दी समझाइश

कोरोना कर्फ्यू का कर रहे थे उल्लंघन

उमरियाMay 12, 2021 / 10:38 pm

ayazuddin siddiqui

First sent to jail needlessly wanderers, then given advice

First sent to jail needlessly wanderers, then given advice

उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है। इस दौरान आम जन को बिना कार्य के बेवजह सडक पर घूमने की अनुमति नही है, इसके बावजूद भी सडको पर बेवजह घूमने वालों पर गत् दिवस जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए सामुदायिक भवन मे बनाई गई खुली जेल में भेजा गया। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार बाध्ंावगढ दिलीप सिंह, नवागत थाना प्रभारी कोतवाली उमरिया सुन्द्रेश सहिंत अन्य पुलिस दल ने गांधी चौक से स्टेशन चौराहा तक भ्रमण किया। इस दौरान सडको पर बेवजह घूमने वालें 50 व्यक्तियो को सामुदायिक भवन में बनाई गई खुली जेल में रखा गया एवं समझाइश देकर छोड़ा गया कि भविष्य में बेवजह सडक पर नही घूमेंगे।
उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कर्फ्यू लागू किया गया है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना जैसी भयावह बीमारी से अनभिज्ञ होकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं और शासन के नियमों का उल्लंघन करते देखे जाते हैं। इसी के तहत पुलिस ने सख्ती शुरू की है और यहां-वहां बेवजह घूमने-फिरने वालों को खुली जेल भेजकर उन्हें सजा दी।

Home / Umaria / पहले बेवजह घूमने वालों को भेजा खुली जेल, फिर दी समझाइश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो