scriptपांच कुपोषित बच्चे मिले, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने सुलझाई समस्या | Five malnourished children were found, after reaching the village, the | Patrika News
उमरिया

पांच कुपोषित बच्चे मिले, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने सुलझाई समस्या

उमरिया के तामान्नारा में कार्यक्रम

उमरियाAug 01, 2021 / 11:50 pm

ayazuddin siddiqui

Five malnourished children were found, after reaching the village, the officials solved the problem

Five malnourished children were found, after reaching the village, the officials solved the problem

उमरिया. राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम तामान्नारा में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान फौती नामांतरण के 20 सीमांकन के 09 तरमीम के 05 कुल 34 प्रकरणो का निराकरण करते हुये आदेश पारित किया गया। राजस्व कैम्प में आरबीसी (राहत ) के 12 प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण की गई । पीएम रिपोर्ट प्रतीक्षित है, जिसके उपरांत अंतिम आदेश पारित किया जायेगा। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 16 कृषकों को फसल बुआई प्रमाण पत्र तैयार कर प्रदाय किया गया। राजस्व कैम्प में उपस्थित ग्रामवासियो को कोरोना टीका लगवाने के लिये प्रेरित करते हुए बिना वेक्सीनेट कृषकों को टीकाकरण केंद्र ले जाकर अपनी उपस्थिति में वैक्ससीनेट करवाया गया।
इसके अतिरिक्त राजस्व सेवा अभियान के तहत उपस्वास्थ्य केंद्र तामन्नारा का निरीक्षण मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के सन्दर्भ में संधारित रिकार्ड की जाँच की गई। सर्वे रजिस्टर में 5 कुपोषित बच्चे पाये गये जिन्हें यथाशीघ्र उमरिया में भर्ती कराने निर्देशित किया गया। माहवारी रजिस्टर का अवलोकन किया गया लक्ष्य दंपत्ति 132 में से पात्र दंपत्ति 53 पाये गये जिनका फॉलोअप लेते रहने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया। गत एक वर्ष में कोई गर्भवती अथवा प्रसूती महिला की मृत्यु होना नहीं पाया गया।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र तामन्नारा का निरीक्षण किया गया जिसमें रिकार्ड अनुसार 10 माह का एक बच्चा कुपोषित पाया गया। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।

Home / Umaria / पांच कुपोषित बच्चे मिले, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने सुलझाई समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो