scriptवन विभाग ने जब्त किया सागौन से निर्मित फर्नीचर | Forest department confiscated furniture made of teak | Patrika News
उमरिया

वन विभाग ने जब्त किया सागौन से निर्मित फर्नीचर

अवैध रूप से किया जा रहा था परिवहन

उमरियाOct 27, 2021 / 11:11 pm

ayazuddin siddiqui

Forest department confiscated furniture made of teak

Forest department confiscated furniture made of teak

उमरिया. नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत जमुनिया में पिकअप वाहन से सागौन की इमारती लकड़ी से निर्मित दीवान पलंग, सेन्ट्रल टेबल एवं दो नग स्टूल का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर वन अमले ने सागौर ने निर्मित फर्नीचर को लेकर जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 54 जीए 0426 को जब्त कर कार्यवाही की। इसके अलावा पिकअप वाहन में करीब 85 नग चिरान भी जप्त हुई है जो तकरीबन 0.182 घन मीटर बताई जा रही है। तलाशी के बाद चालक धर्मेंद्र तिवारी पिता लक्ष्मी तिवारी निवासी तिलैयाटोला ग्राम मसूरपानी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वन अधिनियम के तहत पीओआर 7708/09 के तहत कार्यवाही की गई है। उमरिया एवं नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र की संयुक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद पीएस वास्केल, वनपरिक्षेत्र अधिकारी उमरिया धीरेंद्र सिंह, परिक्षेत्र सहायक पीनवरा, वन रक्षक संतोष तिवारी, अमित सिंह बघेल, जितेंद्र शुक्ला, राजेश वर्मा, मुराद खान, जियालाल सिंह, लक्ष्मीकांत गौतम, अभिषेक पांडे मौजूद रहे। सूत्रों की माने तो वाहन मालिक ग्राम मसुरपानी निवासी बताया जा रहा है। लगभग दो वर्ष पूर्व वन अमले ने ग्राम मसुरपानी स्थित उक्त वाहन मालिक के मकान पर भी दबिश दी थी, जिसमें भारी तादात में सागौन की जप्ती हुई थी।

Home / Umaria / वन विभाग ने जब्त किया सागौन से निर्मित फर्नीचर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो