scriptकोरोना वायरस नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश | Government of India issued guidelines for Corona virus control | Patrika News
उमरिया

कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

लॉकडाउन का पालन कराने कलेक्टर ने अधिग्रहित किया वाहन

उमरियाApr 02, 2020 / 05:22 pm

ayazuddin siddiqui

Government of India issued guidelines for Corona virus control

Government of India issued guidelines for Corona virus control

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं लॉकडाउन का पालन कराने के लिये जिले में भ्रमण के लिए वाहनों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के संबंधित विभागों के वाहन आगामी आदेश तक अधिग्रहित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीओ पीआईयू उमरिया सिविल, एसडीओपी आई यू वियां के वाहन कलेक्टर कार्यालय उमरिया, ग्रामीण आजीविका परियोजना जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल के वाहन अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के वाहन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर, मण्डल प्रबंधक वन विकास निगम तथा परियोजना तथा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना वि.परि पाली के वाहन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के आवंटित किया गया है। इन्हीं वाहनों से अधिकारी शहर का गश्त करेंगे और सुदूर क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। यह कार्य सतत जारी रहेगा। क्योंकि जगह-जगह यह देखना भी जरूरी है कि लॉकडाउन का कहीं उल्लंघन तो नहीं हो रहा है।

Home / Umaria / कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो