scriptकोरोना संक्रमितों का बढ़ रहा ग्राफ, जिले में मिले 23 पॉजिटिव | Growing graph of corona infects, 23 positives found in district | Patrika News
उमरिया

कोरोना संक्रमितों का बढ़ रहा ग्राफ, जिले में मिले 23 पॉजिटिव

133 क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त

उमरियाSep 27, 2020 / 11:15 pm

ayazuddin siddiqui

corona_new1.jpg

covid-19

उमरिया. जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जिले में कुल 23 करोनो पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए है। जिसमें 10 उमरिया शहरी क्षेत्र, पाली विकासखण्ड में 5, करकेली विकासखण्ड में पांच तथा मानपुर विकासखण्ड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए है। जिला अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 23 मार्च से लेकर 26 सितंबर तक 13351 व्यक्तियो के सेंपल भेजे गये है, जिसमें 597 व्यक्तियो की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नही हुई है। 23 मार्च से लेकर 26 सितंबर तक पॉजिटिव पाए गए केसो की संख्या 519 है। 23 मार्च से लेकर 26 सितंबर तक निगेटिव पाए गए केसो की संख्या 11895 है। वही जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 23 मार्च से लेकर 26 सितंबर तक 322 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में डीसीएच, डीसीएचसी, कोविड केयर सेंटर में उपचाररत मरीजों की संख्या 43 है। कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 133 है जिसमें से 133 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त किया जा चुका है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, बच्चों और घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखा जाए। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वे अपना इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वस्तुओं च्यवनप्राश, हल्दी का दूध, नमक से गरारे और अन्य ऐसी ही पारम्परिक वस्तुओं का सेवन करें और योगाभ्यास करें।

Home / Umaria / कोरोना संक्रमितों का बढ़ रहा ग्राफ, जिले में मिले 23 पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो