scriptउम्मीद खो चुके लोगों को एसपी ने बुलाकर दिए मोबाइल | Having lost hope people SP called on mobile | Patrika News
उमरिया

उम्मीद खो चुके लोगों को एसपी ने बुलाकर दिए मोबाइल

खिले चेहरे

उमरियाJan 25, 2020 / 05:55 pm

ayazuddin siddiqui

Having lost hope people SP called on mobile

उम्मीद खो चुके लोगों को एसपी ने बुलाकर दिए मोबाइल

उमरिया. पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने तकरीबन 10 से 12 लाख कीमत के आधा सैकड़ा मिसिंग मोबाइल शिकायत कर्ताओं को बांटे हैं। मोबाइल पाते ही लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हमारा सायबर सेल मिल रही मिसिंग शिकायतों पर तेजी से अभियान चला रहा है। इसके पहले 6 माह पूर्व भी 65 मिसिंग शिकायतों पर सायबर सेल ने मिसिंग मोबाइल तलाश किये थे। जिसे सभी शिकायतकर्ताओं को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 20 लाख से अधिक के मोबाइल विशेष अभियान के तहत तलाश किए गए है और संबंधितों को सौंपे गए है। विदित हो कि संभाग में इकलौता जिला है, जहां इतनी बड़ी तादात में मिसिंग कंप्लेन्स पर कार्यवाही की गई और मिसिंग मोबाइल की तलाश कर संबंधित को सौंपे गए है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आमजन से कहा है कि अपने मोबाइल सिम कार्ड से संबंधित जानकारी तथा पासवर्ड किसी से शेयर न करे,साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने या चोरी जाने की घटना के बाद संबंधित थाने में या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं। जिससे समय रहते हमारी साइबर टीम आपके मोबाइल को ट्रेस कर आप तक समय पर पहुंचा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो