scriptभागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन का होता है उद्धार | Human life is saved by listening to Bhagwat Katha | Patrika News
उमरिया

भागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन का होता है उद्धार

पंडित लड्डू महाराज कर रहे कृष्ण लीला का बखान

उमरियाFeb 17, 2020 / 06:16 pm

ayazuddin siddiqui

Human life is saved by listening to Bhagwat Katha

भागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन का होता है उद्धार

मानपुर. मानपुर में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथा में पंडित लड्डू महाराज ने कृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी, पूतना मोक्ष, काली निग्रह, चीरहरण व गोवर्धन पूजा की कथा सुनाकर लोगों को परम सुख प्राप्त कराया। उन्होंने पूतना मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा कि कंस द्वारा भेजी गई पूतना नाम की राक्षसी का भगवान श्री कृष्ण ने बध कर उसे मोथ प्रदान किया। भगवान अपने ग्वाल बालों के साथ माखन चोरी करते, जिसकी शिकायत सुन सुनकर माता यशोदा उन्हें सजा देती थी किंतु हर बार वह कोई न कोई चमत्कार कर उन्हें आश्चर्यचकित करते रहते थे। अत्यंत मधुर कोमल वाणी में भागवत के हर प्रसंग का रोचक तरीके से लड्डू महाराज द्वारा बखान किया जा रहा है। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। इस अवसर पर मानपुर की विधायिका ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण ही मानव जीवन के उद्धार की सीढ़ी है, शर्त सिर्फ इतनी है कि श्रोता की श्रद्घा कितनी गहरी है, क्योंकि उसी गहराई के अनुसार ही भक्ति का फल मिलता है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जो व्यक्ति का परमात्मा से साक्षात्कार करवाकर उसके बैकुंठ के मार्ग का प्रशस्त करती है। कथा की सार्थकता तभी है जब इसे हम अपने जीवन में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए जीवन को आनन्दमय और मंगलमय बनाकर आत्मकल्याण करें। उन्होने उपस्थित जनों से कहा कि आप लोग केन्द्र राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवनस्तर भी उंचा उठायें और महिलाओं की सुरक्षा बेटियों को शिक्षा, उचित न्याय के माध्यम से स्वालम्बन की दिशा में आगे बढें।

Home / Umaria / भागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन का होता है उद्धार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो