scriptअपराधों के निराकरण में लापरवाही बरती तो स्वयं होंगे जिम्मेदार, विशेष टीम का गठन कर धरपकड़ कराएं | If negligence happens in disposal of crimes then it will responsible | Patrika News
उमरिया

अपराधों के निराकरण में लापरवाही बरती तो स्वयं होंगे जिम्मेदार, विशेष टीम का गठन कर धरपकड़ कराएं

महिला अपराधों का शीघ्रता से किया जाए निराकरण

उमरियाJul 28, 2019 / 06:19 pm

amaresh singh

If negligence happens in disposal of crimes then it will responsible

अपराधों के निराकरण में लापरवाही बरती तो स्वयं होंगे जिम्मेदार, विशेष टीम का गठन कर धरपकड़ कराएं

उमरिया। आप किसी भी अपराध की विवेचना के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि काम मे लापरवाही नही होने पाये, शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए कार्य करें ताकि दीन हीनों को समय पर सुरक्षा और न्याय मिल सके। उक्त निर्देश आज सुबह 11:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष मे आयोजित लंबित अपराधो की समीक्षा बैठक मे शहडोल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस पी सिंह ने दिये। बैठक मे उपस्थित थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त लहजे मे आईजी सिंह ने कहा कि अपराधों के निराकरण मे लापरवाही या शिथिलता बरती गई तो इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगें और इसी के हिसाब से जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

विशेष टीम का गठन कर धरपकड़ करायें
उन्होनें महिलाओं और बालकों संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार महिला अपराधों के प्रति गंभीर है और जिसका निराकरण शीघ्रता से करने होगें तभी हम ऐसे अपराधों पर जीत पा सकते है। आई जी सिंह ने कहा कि धारा 363 ताहि के अपराधों की विवेचना अपराध अनुसंधान विभाग भोपाल द्वारा जारी एसओपी मे दिये गये निर्देशो का अध्ययन करते हुए उनका निराकरण करें। महीनों से लंबित अपहरण, धोखाधड़ी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर धरपकड़ करायें।

महिला जागरूकता अभियान निरंतर चलाएं

इस दौरान आईजी ने महिला जागरूकता अभियान निरंतर चलाये जाने हेतु ग्राम, नगर रक्षा समितियों का पुर्नगठन कर उन्हें जल्द सक्रिय करने के निर्देश दिये वही सीएम हेल्पलाइन, थानों मे आने वाली शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दियें। बैठक मे पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी पाली, जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Home / Umaria / अपराधों के निराकरण में लापरवाही बरती तो स्वयं होंगे जिम्मेदार, विशेष टीम का गठन कर धरपकड़ कराएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो