scriptयोग्यता को सहारा मिला तो हासिल कर लिया मुकाम | If you get the support of merit, then you have achieved your position | Patrika News
उमरिया

योग्यता को सहारा मिला तो हासिल कर लिया मुकाम

खुद मालिक बन अब दूसरों को दे रहे हैं नौकरी

उमरियाNov 17, 2019 / 10:17 pm

ayazuddin siddiqui

If you get the support of merit, then you have achieved your position

योग्यता को सहारा मिला तो हासिल कर लिया मुकाम

उमरिया. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप स्वउद्यम स्थापित कर जहां आत्म निर्भर हो रहे है वहीं अपनी पहचान भी स्थापित करने में सफल हुए है । इतना ही नही कभी नौकरी तलाशने वाले ये युवक अब खुद मालिक बन कर दूसरे युवाओ को नौकरी दे रहे है। जिले के पाली तहसील मुख्यालय में श्री कृष्णा इंजीनियरिंग स्टील फ्रेब्रीकेशन ने अपनी पहचान बना ली है। संस्थान के मालिक विष्णु गुप्ता पिता रामनारायण गुप्ता ने शिक्षा के दौरान ही अपना उद्यम स्थापित करने का मन बना लिया था। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना उनके इस दृढ़ निश्चय को साकार करने में मील का पत्थर बनी। विष्णु गुप्ता स्व उद्यम प्रारंभ करना चाह रहे थे, लेकिन पूंजी तथा प्रशिक्षण उनके इस प्रयास में बाधक थे। दोस्तो से चर्चा के दौरान उन्हें पता चला कि राज्य सरकार द्वारा संचालित व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा ये सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इसी आधार पर उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उमरिया के महाप्रबंधक विजय शुक्ला तथा सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता से मुलाकात कर स्व उद्यम के संबंध में अपनी इच्छा बनाई। अधिकारियों द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत उद्यम प्रारंभ करने की सलाह दी गई। विष्णु गुप्ता ने इंजीनियरिंग एवं स्टील फ्रेब्रीकेशन का व्यवसाय चुना। उन्होने बताया कि पाली के नजदीक संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन होने के कारण इस कार्य की अपार संभावनाएं है। अधिकारियों ने भी सहमति व्यक्त की तथा प्रकरण तैयार कर सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया पाली को भेजा। बैंक द्वारा 15 लाख रुपए का ऋण जिसमें 2.25 लाख रुपए का अनुदान शामिल है स्वीकृत कर दिया। विष्णु गुप्ता ने मंगठार रोड पाली में श्री कृष्णा इंजीनियरिंग स्टील फ्रेब्रीकेशन वर्कशाप के नाम से अपना उद्यम प्रारंभ किया। इनके इस वर्कशाप में भवन निर्माण सामग्री, सेंटरिंग प्लेट, दरवाजा, खिडकी के साथ ही लेथ मशीन और ताप विद्युत केंद्र से संबंधित इंजीनियरिंग कार्य सामग्री के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। शीघ्र ही उनका यह व्यवसाय चल निकला। उन्होंने इस व्यवसाय के माध्यम से 5 लोगो को रोजगार भी दे रखा है। व्यवसाय से उन्हें 50 हजार रूपये तक की मासिक आय प्राप्त हो रही है। विष्णु गुप्ता एवं उनके परिवार का मानना है कि सरकार के अतिरिक्त अन्य कोई एजेंसी नही है जो बेरोजगार युवाओ को इतनी बडी धनराशि स्वयं के उद्यम प्रारंभ कराने हेतु उपलब्ध करा सके। पूरा परिवार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है।

Home / Umaria / योग्यता को सहारा मिला तो हासिल कर लिया मुकाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो