scriptबल्हौड़ में अवैध खनन, पांच वाहन पकड़ाए | Illegal mining in Balhod, five vehicles caught | Patrika News
उमरिया

बल्हौड़ में अवैध खनन, पांच वाहन पकड़ाए

रेत कारोबारियों पर कार्रवाई

उमरियाMay 12, 2019 / 10:17 pm

ayazuddin siddiqui

Illegal mining in Balhod, five vehicles caught

बल्हौड़ में अवैध खनन, पांच वाहन पकड़ाए

उमरिया. नगर निरीक्षक मानपुर के के त्रिपाठी ने बताया कि हमें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बल्हौड़ सोन नदी की ओर से रेत लोड करके ट्रक गुजर रहे हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक नित्यानंद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामसेवक पटेल आदि की एक टीम गठित कर मौके पर रवाना करने पर पाया गया कि रेत से लदे हुए पांच नग ओवरलोडेड हाईवा डम्पर हैं जिनका गाडी़ क्रमांक क्रमश: एमपी 19 एचए -3947, एम पी 19 एच ए 5580, एम पी19 एच ए 4597, एम पी 19 एच 5020, एम पी एच 4839 को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो कि उक्त पांचों ट्रक शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोड़ीकला स्थित किसी देवेन्द्र चतुर्वेदी के रेत भण्डारण से रेत लोड कर मानपुर से बरही की दिशा में जा रहे थे इन पांचों ट्रकों के पास वैध ईटीपी पाई गई है जो कि बरही के किसी रेत सप्लायर ठेकेदार व्हीएस इंफ्रास्टक्चर के विपिन सिंह के नाम से कटी हुई थी और इन जब्त शुदा ट्रकों में भी व्हीएस लिखा हुआ है फिलहाल मानपुर थाना पुलिस द्वारा उक्त वाहनों के भौतिक सत्यापन हेतु खनिज अधिकारी उमरिया को भेजकर पांचों हाईवा को पुलिस अभिरक्षा में मानपुर थाना परिसर में खडा़ कर लिया है। पुलिस की यह कार्रवाई काबिले तारीफ है लेकिन मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत छोटी-छोटी नदियो में नालों से चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिसके चलते ग्रामीण अंचलो में रेत का यह कारोबार बखूबी फल-फूल रहा है। जिसके चलते कई जगह विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। जिस पर कार्रवाई आवश्यक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो