scriptबढ़ रही संक्रमितों की संख्या, 16 अप्रेल तक बढ़ा लॉकडाउन | Increasing number of infected, lockdown extended to April 16 | Patrika News
उमरिया

बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, 16 अप्रेल तक बढ़ा लॉकडाउन

आकडे प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रहे है

उमरियाApr 12, 2021 / 11:39 pm

ayazuddin siddiqui

Increasing number of infected, lockdown extended to April 16

Increasing number of infected, lockdown extended to April 16

उमरिया. कोरोना संक्रमण के मामले में निरंतर तेजी से वृद्धि हो रही है। आकडे प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रहे है। जिसको देखते हुए उमरिया जिले में भी लाकडाउन को बढ़ाकर 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है, शेष नियम यथावत रखे गये है। विदित हो कि पहले शुक्रवार की सायं 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लाक डाउन घोषित किया गया था, लेकिन लाक डाउन की अवधि में भी केस आने से लॉकडाउन को बढा दिया गया है। रविवार को 97 कोरोना पाजीटिव मरीज चिन्हित किए गए है। जिले मे वर्तमान में आइसोलेशन किए गए मरीजों की संख्या 380 है एवं 83 मरीजों का विभिन्न सेंटरो में इलाज किया जा रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 463 है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडने जिले में कोरोना कफर््यू 16 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है। इस दौरान शैक्षणिक संस्थाए,ं कोचिंग सेंटर, कम्प्यूटर कालेज बंद रहेेगे। इन संस्थाओं में शैक्षणिक कार्य नही होंगा। इसलिए विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के 19 स्थानो मे कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है जिसमें मानपुर के सीबीआई बैंक, रायपुर, टिकुरा टोला बल्हौड, समरकोइनी, पडवार, कुदरी में संक्रमित व्यक्ति का घर, करकेली में के बी विद्यालय उमरिया, छांदाकला नौरोजाबाद, उफरी, छांदाकला नौरोजाबाद, वार्ड नंबर 4 उमरिया, पाली में वार्ड नंबर 1, चाका, चंदनिया, बरबसपुर, अमिलिहा में संक्रमित व्यक्ति के घर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो