scriptसंक्रमण से बचाने वरिष्ठ नागरिकों को लगा टीका | Infection to protect seniors from infection | Patrika News
उमरिया

संक्रमण से बचाने वरिष्ठ नागरिकों को लगा टीका

सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन

उमरियाMar 02, 2021 / 08:55 pm

ayazuddin siddiqui

Infection to protect seniors from infection

Infection to protect seniors from infection

उमरिया. भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा आज 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू किया गया हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिती मे जिला चिकित्साल्य मे 74 वर्षीय गणेशचंद्र जायसवाल निवासी शांति मार्ग उमरिया को टीका लगाकर अभियान की शुरूआत की गई। जायसवाल ने कहा कि शासन द्वारा विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु आम आदमी को टीका लगाने की जो पहल शुरू की गई है। वह अत्यंत सराहनीय है सभी लोगों को शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुये टीका आवश्य लगवाना चाहिये।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में 45 वर्ष से अधिक व 59 वर्ष आयु के ऐसे समस्त मरीज जिन्हें हृदयरोग,कैंसर रोग, डायबटीज, ब्लड शुगर आदि गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को भी प्राथमिकता के तौर पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। आपने उमरिया नगर के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील की हैै कि वह अपने आधार कार्ड या वोटर कार्ड के साथ जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित होकर टीका लगवाये। शेष उमरिया जिले के नागरिकों को नजदीक स्वास्थ संस्थान में टीका आने वाले दिनों में लगाया जाएगा जिसकी सूचना पृथक से प्रदाय की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो