scriptजमीनदाता नत्थू कोल को पक्के आशियानें की मिली मंजूरी | Landowner Nathu Cole got approval for firm assurance | Patrika News
उमरिया

जमीनदाता नत्थू कोल को पक्के आशियानें की मिली मंजूरी

बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर दी थी जमीन

उमरियाDec 02, 2020 / 06:25 pm

ayazuddin siddiqui

Landowner Nathu Cole got approval for firm assurance

Landowner Nathu Cole got approval for firm assurance

उमरिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जंयती के अवसर पर ग्राम डगडौआ में आयोजित जन जातीय गौरव सम्मान दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुण्डा परिसर के निर्माण के लिए जमीन दान देने वाले नत्थू कोल पिता भदरू कोल को पक्का आवास उपलबध कराए जाने की घोषणा की थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि स्वयं गरीबी एवं सुविधाओ के अभाव में जीवन व्यतीत करने वाले नत्थू कोल समाज के सच्चे मार्गदर्शक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नत्थू कोल का सार्वजनिक सम्मान भी किया गया था। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से नत्थूकोल को स्वयं का पक्का आवास बनाने दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जो उनके बैंक खाते में जमा करा दी गई है। पक्का आवास मिलने से नत्थू कोल एवं उनकें परिवार जनों की वर्षो पुरानी आस पूरी हो गई है।

Home / Umaria / जमीनदाता नत्थू कोल को पक्के आशियानें की मिली मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो