scriptमानपुर पुलिस ने दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा | Manpur police booked for fraud case | Patrika News
उमरिया

मानपुर पुलिस ने दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा

पीडि़ता ने लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

उमरियाJun 18, 2019 / 12:25 pm

Ramashankar mishra

Manpur police booked for fraud case

मानपुर पुलिस ने दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा

उमरिया. ग्राम बल्हौड़ निवासी हीरा बाई पटेल पति ओम प्रकाश पटेल द्वारा ने पुलिस अधीक्षक से इस आशय की शिकायत की गई है कि बबलू कोल ड्रायवर निवासी बल्हौड़ ट्रेक्टर अपने घर से नदी की ओर ले जा रहा था। रास्ते में अचानक खाई होने के कारण ट्रेक्टर को साइड करने पर ट्रेक्टर की ट्राली पलट गई। जिसके चलते उसमें बैठे भारत कोल की मृत्यु हो गई। मामले में उसके खिलाफ थाना मानपुर के द्वारा झूठा मुकदमा बनाकर एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि उनका ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर कृषि कार्य के लिए जा रहा था। इसी दौरान बल्हौड़ निवासी रामबली चौधरी के ट्रेक्टर का चालक बबलू कोल भी रेत के काम से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। रामबली का टै्रक्टर आगे-आगे चल रहा था। रामबली के ट्रैक्टर में बैठे मजदूरों ने बताया कि रास्ते में ब्यौहारी तरफ से दो मोटर साइकिल आ रही थी और बगल में खाई थी। जिसके चलते रामबली के ट्रैक्टर चालक बबलू कोल ने मोटर सायकल और खाई को बचाते हुए ट्रेक्टर को साइड मे किया। बचाने की फिराक में ट्रैक्टर की टाली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसी ट्राली में भरत कोल भी बैठा हुआ था। इस हादसे में भरत कोल को गंभीर चोंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले को पुलिस दबाने की फिराक में लगी हुई है। मानपुर पुलिस ने रामबली चौधरी और उसके ड्रायवर बबलू कोल को बचाने के लिए उसे व उसके चालक को फंसाने की फिराक में है। इसी उद्देश्य से पुलिस ने मुख्य आरोपी की वजाय उन दोनो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने मामले की न्यायिक जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Home / Umaria / मानपुर पुलिस ने दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो