scriptहाथी महोत्सव : नीम व अरंडी तेल से मालिश, पसंदीदा फलों का हाथियों को परोसा आहार | Massage with neem and castor oil, favorite fruits served to elephants | Patrika News
उमरिया

हाथी महोत्सव : नीम व अरंडी तेल से मालिश, पसंदीदा फलों का हाथियों को परोसा आहार

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 26 सितंबर तक 15 हाथियों की होगी आवभगत

उमरियाSep 22, 2020 / 12:34 pm

Ramashankar mishra

हाथी महोत्सव : नीम व अरंडी तेल से मालिश, पसंदीदा फलों का हाथियों को परोसा आहार

हाथी महोत्सव : नीम व अरंडी तेल से मालिश, पसंदीदा फलों का हाथियों को परोसा आहार

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे सोमवार से हाथी महोत्सव का आगाज किया गया। इस दौरान कोविड 19 को ध्यान मे रखकर हाथियों को नहला कर उन्हे अनेको प्रकार के पकवान खिलाए गए। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे हाथी महोत्सव का आयोजन कर 15 हाथियों की मालिस करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये गये। इस दौरान खास बात यह रही कि बीते दिनों पालतू हाथी ने अपने ही महावत को मार डाला था, जिसकी पत्नी से इस हाथी महोत्सव का शुभारंभ करवाया गया। वही कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित लोगों के साथ सात दिवस तक हाथियों की सेवा की जायेगी। इस दौरान विसेन्ट रहीम क्षेत्र संचालक बाधवगढ़ नेशनल पार्क, सीसीएफ सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ एके शुक्ला, धमोखर रेंजर, पनपथा रेंजर सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। छह दिवसीय हाथी महोत्सव 26 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान नेशनल पार्क में गश्त एवं ट्रैकिंग करने वाले पार्क के 15 हाथियों की खास आवभगत की जाएगी। प्रतिदिन सुबह नहलाने से लेकर नीम, आरण्डी तेल से मालिश की जाएगी, पसंदीदा फलों का आहार परोसा जाएगा। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के 15 हाथी संकट मोचक है। दिन रात हाथियो का यह दल बाघों की सर्चिंग व मानव वन्यप्राणी द्वंद के खतरे को टालते हैं। फुर्सत रहने पर लोगों को ज्वॉय राइड भी कराते हैं। व्यस्तता के बीच अब इनके आराम का समय यानि हाथी महोत्सव हो रहा है। पार्क प्रारंभ होने से पहले यह खास मौका रहता है जब इनकी पसंद का पार्क प्रबंधन विशेष ख्याल रखता है। ताला रेंज के हाथी कैम्प में यह महोत्सव छह दिनों तक चलेगा। पार्क क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम तथा उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने हाथी महोत्सव का शुभारंभ किया।
थकान दूर करने आवभगत
पार्क खुलने से पहले हाथियों की थकान दूर करने यह आयोजन होता है। इस बार जो हाथी शामिल है उनमे 10 नरों में गौतम, तूफान, सुंदरगज, अष्टम, रामा, सूर्या, गणेश, लक्ष्मण, श्याम तथा नील है। इसी तरह मादाओं में अनारकली, बांधवी, पूनम, लक्ष्मी तथा काजल रहेगी। सुबह नदी में ले जाकर महावत इन्हें नहलाते है। 10 बजे हाथी कैम्प में लाकर भोजन दिया जाता है। इसमे पसंदीदा गन्ना, अनानास, सेव, केला, नारियल, कटहल शामिल है। इसके बाद शाम को चार बजे जंगल में घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है। दिनभर यह सिलसिला छह दिनों तक चलेगा। फिर इन्हें गश्त व ट्रैकिंग के लिए निर्धारित पाइंटों में भेजा जाएगा।
मेहमान नबाजी का लुत्फ उठाएगी लक्ष्मी
इस बार ताला रेंज में महोत्सव के दौरान 15 हाथी शामिल हो रहे है। इनमे 10 मेल तथा 5 फीमेल हैं। 74 साल का नर गौतम (1946) कुनबे का सबसे बुजुर्ग सदस्य है। अब वह मानीटरिंग आदि के कार्य से मुक्त हो चुका है। माना जाता है अन्य युवा हाथी इसकी संतान हैं। दूसरे नंबर पर 69 वर्षीय नर गौतम (1951) तथा 56 साल की अनारकली तीसरे नंबर की सीनियर लीडर है। इस बार युवा सदस्य लक्ष्मी भी शामिल हो रही है, यह दिसंबर 2018 में जन्मी थी। डेढ़ साल की लक्ष्मी दूसरी बार मेहमान नवाजी का लुत्फ उठायेगी । साल 2018 में यह परिवार 18 हाथियों का था। मादा साम्भवी व एक अन्य को गश्त के लिए स्थाई तौर पर संजय टाईगर रिजर्व भेज दिया गया है। एक अन्य नौरोदेही भी जा चुका है।

Home / Umaria / हाथी महोत्सव : नीम व अरंडी तेल से मालिश, पसंदीदा फलों का हाथियों को परोसा आहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो