scriptव्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, बरौनी गोंदिया स्टापेज की मांग की | Merchant Union demanded memorandum submitted, Barauni Gondiya stapage | Patrika News
उमरिया

व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, बरौनी गोंदिया स्टापेज की मांग की

कोयला उत्खनन व बिजली उत्पदान केन्द्र के साथ मां बिरासनी का है प्रसिद्ध मंदिर

उमरियाJul 22, 2019 / 12:51 pm

Ramashankar mishra

Merchant Union demanded memorandum submitted, Barauni Gondiya stapage

व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, बरौनी गोंदिया स्टापेज की मांग की

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली. पाली में गोंदिया बरौनी ट्रैन की स्टापेज की मांग लंबे समय से उठ रही है लगातार अलग अलग संगठनों के माध्यम से शासन एवं प्रशासन के लोगो से मांग की जाती रही। इसी संदर्भ में व्यापारी संघ पाली का प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रकाश पालीवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कमलेश जैन, प्रेमचंद शिवहरे, मनोज खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल, सचिव शशांक जैन, आशू अग्रवाल, सनी अग्रवाल, रामकुमार काछी ने सांसद हिमाद्रि सिंह से मुलाकात कर गोंदिया-बरौनी ट्रेन के स्टापेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यहां 1340 मेगावाट का बिजली उत्पादन होता है। कोयले की अंडर ग्राउंड और ओपनकास्ट लगभग 12 खदाने हैं। माता बिरासिनी का भव्य मंदिर है जो कि अपने सबसे ज्यादा जवारों की संख्या एवं भव्यता के कारण पूरे देश एवं विदेश में प्रसिद्ध है। कुछ ही दूरी में मां ज्वाला का प्रसिद्ध मंदिर है जहां हजारो श्रद्धालुओं का आना-जाना सदैव होता है। अध्यन कार्य हेतु शहडोल जाने वालें छात्रों को उत्कल एक्सप्रेस से जाना पडता है। चिकित्सा सुविधा हेतु नगर के अधिकांश मरीजो को नागपुर जाना होता है। नागपुर जाने हेतु ट्रेन लेने के लिए या उपयुक्त कनेक्टिंग ट्रेन है। गोंदिया व बरौनी जाने नगर से कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नही है।

Home / Umaria / व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, बरौनी गोंदिया स्टापेज की मांग की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो