scriptइस नगरपालिका और नगर परिषद में पुरुषों के मुकाबले महिला दावेदार अधिक | More women claimants than men in this municipality and city council | Patrika News
उमरिया

इस नगरपालिका और नगर परिषद में पुरुषों के मुकाबले महिला दावेदार अधिक

मानपुर के 15 वार्डों के लिए 113, उमरिया के लिए 145 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए

उमरियाJun 20, 2022 / 06:06 pm

ayazuddin siddiqui

More women claimants than men in this municipality and city council

More women claimants than men in this municipality and city council

उमरिया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका उमरिया में 145, चंदिया में 80, नौरोजाबाद में 60 एवं मानपुर में 113 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए हैं। उमरिया नगर पालिका में 24 वार्ड जबकि तीन अन्य निकायों में 15-15 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं।
नगर पालिका उमरिया में पार्षद पद हेतु 11 जून से लेकर 18 जून तक कुल 145 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इसमे 60 पुरुष, 84 महिला व 1 अन्य शामिल है। इसी तरह नगर परिषद चंदिया में कुल 80 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिनमें 39 पुरुष , 41 महिला शामिल हंै। नगर परिषद नौरोजाबाद में 60 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। इसमे 34 पुरुष, 26 महिला शामिल हैं। जबकि नवगठित नगर परिषद मानपुर में कुल 113 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए, जिसमे 48 पुरुष, 65 महिला शामिल हैं।
निर्विरोध सरपंच चुनी गई चमेली, दिया प्रमाण पत्र
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 चुनाव प्रक्रिया को लेकर करकेली जनपद पंचायत के कोहका-82 ग्राम पंचायत की सरपंच चमेली बाई पति पंचम सिंह को निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है। निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर चमेली बाई को रिटर्निंग ऑफिसर पंकज नयन तिवारी ने प्रमाण पत्र दिया है। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आशीष चतुर्वेदी, अधिकारी व प्रत्याशी उपस्थित रहे।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 को
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में दाखिल किए गए नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को सुबह 10:30 बजे से होगी। संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी, अभ्यर्थी का निर्वाचन अभिकर्ता, अभ्यर्थी का कोई एक प्रस्तावक उपस्थित रह सकते हैं।

चुनाव सामग्रियों का निरीक्षण
प्रेक्षक आरआर वामनकर ने त्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं के निर्वाचन के लिए मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्रियों की थैली तथा मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि मतदान दलों की सामग्रियों के थैले तैयार कर लिए गए हैं, निरीक्षण के दौरान लायजनिंग आफीसर सदाफल भी उपस्थित रहे।

Home / Umaria / इस नगरपालिका और नगर परिषद में पुरुषों के मुकाबले महिला दावेदार अधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो