scriptगांव की सीमा में बाघ का मूवमेंट, मवेशियों पर किया हमला | Movement of tiger in village boundary, attack on cattle | Patrika News
उमरिया

गांव की सीमा में बाघ का मूवमेंट, मवेशियों पर किया हमला

मानपुर रेंज के पचपेढ़ी के समीप की घटना

उमरियाJun 14, 2021 / 12:05 am

ayazuddin siddiqui

Movement of tiger in village boundary, attack on cattle

Movement of tiger in village boundary, attack on cattle

उमरिया. रहवासी क्षेत्रों के आस-पास वन्यजीवों के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में है। आए दिन वन्यजीवों द्वारा मवेशियों पर हमला और उन्हे किल करने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद ग्रामीण डरे हुए है। दरासल पार्क क्षेत्र में विस्तार तो नहीं हुआ लेकिन वन्यजीवों की तादाद में इजाफा हुआ है। ऐसे में वन्यजीव अब गांव की सीमाओं की ओर रुख करने लगे है। ऐसा ही मामला मानपुर बफर जोन अंतर्गत कुछवाही बीट का प्रकाश में आया है। जहां मानपुर ताला मार्ग के किनारे रिहायसी क्षेत्र से लगे पचपेढ़ी में बाघ के हमले में दो भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि मवेशियों का झुण्ड होने की वजह से बाघ किल नहीं कर पाया और दोनो की जान बच गई। बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में काफी समय से मादा बाघ का मूवमेंट रहा है। राहगीरों के साथ ही ग्रामीणों ने भी इसे कई बार पचपेढ़ी व इससे लगे क्षेत्र में देखा गया है। इसके अलावा उसके पगमार्क आए दिन देखने मिल रहे थे। इस घटना ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है। बाघ के हमले में घायल दोनो मवेशी ग्राम कुछवाही की बताई जा रही है। मवेशी स्वामी द्वारा दोनो भैंसो को घायलावस्था में घर ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है।

Home / Umaria / गांव की सीमा में बाघ का मूवमेंट, मवेशियों पर किया हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो