scriptजबलपुर को हराकर सेमीफाइनल में नागपुर | Nagpur in the semi-finals after defeating Jabalpur | Patrika News
उमरिया

जबलपुर को हराकर सेमीफाइनल में नागपुर

अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट

उमरियाFeb 17, 2020 / 06:12 pm

ayazuddin siddiqui

Nagpur in the semi-finals after defeating Jabalpur

जबलपुर को हराकर सेमीफाइनल में नागपुर

उमरिया. अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में 23 वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2020 के तीसरे दिन टूर्नामेन्ट का पहला क्वार्टर फाईनल मैच जबलपुर एवं नागपुर के मध्य खेला गया। सुबह नागपुर के कप्तान आगम कोहली ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नागपुर ने निर्धारित 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनायें। नागपुर की ओर से शुभम शर्मा ने 64 बालों का सामना करते हुये 63 रन की पारी खेली एवं अंकुश वकोडे ने 54 रन, एवं कौशतुभ ने धुआंधार 52 रनों का योगदान दिया। वहीं जबलपुर की ओर से गेंंदबाजी में कुशल विश्वकर्मा 6 ओवर मे 46 रन देकर 2 विकेट, आदित्य मिश्रा 6 ओवर मे 40 रन देकर 2 एवं वंदित जोशी ने 5 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट झटके। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की पूरी टीम नागपुर की तूफानी गेंदबाजी के सामने 162 रनों पर ढेर हो गई । जिसमे वंदित जोशी 50 रन, शांतनु राजपूत 34 रन, एवं कमल ने 28 रन बनाये। नागपुर की ओर से अंकुश एवं नकचित ने दो-दो विकेट झटके। नागपुर की टीम 79 रनों से इस मैच को जीतकर सेमीफाईनल में अपनी जगह बनाई। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुश वाकोडे रहे मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार उमरिया के आरएस टेक्नोलॉजी के मालिक संजय सेन, अजय सेन के द्वारा नगद 1100 रूपये प्रदान किए गए। मैच के दौरान स्टेडियम दर्षाकों से खचाखच भरा रहा और चौकों छक्कों पर ढोल नगाड़ों, तलियॉ बजाकर खिलाडियों के शानदार खेल की सराहना की। मैच के अम्पायर संदीप बक्स एवं सिकन्दर खान रहे, स्कोरर की भूमिका में आशू मंसूरी और आयुष तिवारी रहे। मैच का ऑखों देखा हाल सुनाने का कार्य अशोक गर्ग, अरून गुप्ता, हिमांशु यादव, एवं गुरूदीन बिन्नी ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो