scriptदेवी देवताओं की तरह पूज्य है प्रकृति और बाघ | Nature and tigers are worshiped like deities | Patrika News
उमरिया

देवी देवताओं की तरह पूज्य है प्रकृति और बाघ

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बड़वाही में बाघ सरंक्षण को लेकर जागरूकता अभियान

उमरियाJul 31, 2021 / 11:28 pm

ayazuddin siddiqui

Nature and tigers are worshiped like deities

Nature and tigers are worshiped like deities

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत समीपी ग्राम बड़वाही में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघ सरंक्षण को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। पार्क प्रबंधन और गाइड फॉर वाइल्ड लाइफ सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में धमोखर परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव, सोसाइटी के सरंक्षक नरेंद्र देव बगडिय़ा रंगकर्मी दीपम दर्दवंशी सहित सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी तिहाड़ सिंह समस्त ग्रामीण और स्कूली बच्चों सहित पार्क प्रबंधन के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजन के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए गाइड फ़ॉर वाइल्ड लाइफ सोसाइटी के संचालक नरेंद्र देव बगडिय़ा ने कहा कि प्रकृति और उसमें रहने वाले सभी जीव मानव जीवन के अभिन्न अंग है और मानव जीवन को बचाये रखने के लिए प्रकृति का संतुलन बना रहना जरूरी है इसलिए आप सभी प्रकृति और उसमें रहने वाले जीवों का सरंक्षण करें और उनकी देखभाल में जहां तक हो सके मदद करें आयोजन को संबोधित करते हुए परिक्षेत्राधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव में कहा कि उमरिया जिला विश्व के नक्शे पर केवल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघों के कारण जाना जाता है। यहां हर साल लाखों देशी विदेशी पर्यटक बाघ का दीदार करने पंहुचते हैं। इसलिए बाघों को बचाये रखना जरूरी है। इसलिए हम सभी बाघ के सरंक्षण में अपना योगदान प्रदान करें। आयोजन को संबोधित करते हुए रंगकर्मी दीपम ने कहा कि जिस भगवान की हम पूजा करते हैं उसे देखा तो नहीं लेकिन जिस भगवान को देखते हैं। आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों बताते हुए कहा कि गांव के आसपास काफी मात्रा में लेंटाना के पौधे उगे है। जिससे हिंसक वन्य जीवों का खतरा बना रहता है जिस पर परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि लेंटाना उन्मूलन के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है। स्वीकृति आने के तुरंत बाद कार्य शुरू किया जाएगा। आयोजन की समाप्ति के मौके पर ग्राम बड़वाही में वन एवं वन्य जीवों के सरंक्षण में विशेष योगदान देने वाले ग्रामीणों को वन विभाग एवं सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया।

Home / Umaria / देवी देवताओं की तरह पूज्य है प्रकृति और बाघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो