scriptअब मौके में ही होगा पीडि़तों की समस्याओं का समाधान | Now will be in the spot Diagnosis of afflicted problems | Patrika News

अब मौके में ही होगा पीडि़तों की समस्याओं का समाधान

locationउमरियाPublished: Jun 24, 2019 09:10:29 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

जनसुनवाई के साथ मनाया जाएगा समाधान दिवस

Now will be in the spot Diagnosis of afflicted problems

अब मौके में ही होगा पीडि़तों की समस्याओं का निदान

उमरिया. प्रदेश सरकार ने आम जन की समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ किया था। जिसके तहत अधिकारी पीडि़तों की समस्या सुनते हैं और उसका निराकरण करते हैं। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने जनसुनवाई कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं परिणाम मूलक बनाने प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई एवं समाधान दिवस के रूप में मनाने की पहल की है। समाधान दिवस के माध्यम से जिन आवेदकों की समस्याओं का निराकरण तत्कालिक रूप से कर पाना संभव होगा उन समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारी द्वारा मौके पर ही कर आवेदक को अवगत कराया जाएगा। जनसुनवाई एवं समाधान दिवस का शुभारंभ 25 जून मंगलवार से जिले मे प्रारंभ हो रहा है। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश मौर्य तथा अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय स्वयं जनपद मुख्यालयो में उपस्थित रहकर समाधान दिवस का शुभारंभ कराएंगे तथा मानीटरिंग करेगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर उमरिया द्वारा जनहित के कार्यों को लेकर किया जाने वाला यह कोई पहला प्रयास नहीं है। इसके पूर्व दगना जैसी कुप्रथा को समाप्त करने अभियान चलाया गया। वहीं तालाबों व जल स्त्रोतों के संरक्षण को लेकर अभियान चलाकर जन सहयोग से नदी व तालाबों की सफाई का कार्य कराया गया। ऐसे नवाचर जिले में उनके द्वारा आए दिन किए जा रहे हैं। जिससे कि आम जन को राहत मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो