scriptपोषण माह: गांव-गांव संपर्क कर सब्जी उत्पादन का दे रहे संदेश | Nutrition Month: Communicating with each village, giving messages for | Patrika News
उमरिया

पोषण माह: गांव-गांव संपर्क कर सब्जी उत्पादन का दे रहे संदेश

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पोषण अभियान का संचालन

उमरियाSep 18, 2020 / 11:41 pm

ayazuddin siddiqui

Nutrition Month: Communicating with each village, giving messages for vegetable production

Nutrition Month: Communicating with each village, giving messages for vegetable production

उमरिया. पोषण माह के तहत नेहरू युवा केंद्र उमरिया के द्वारा जन सामान्य को पोषण आहार के संबंध में गांव गांव संपर्क कर स्वयं सेवको एवं युवा मण्डलों द्वारा जैविक सब्जी का उत्पादन कर उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉक में पोषण आहार कार्यक्रम किया गया। बताया गया कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक हरी सब्जियों का उपयोग करें। हरी सब्जियों में बहुत से पोषण तत्व होते हैं। जो कुपोषण जैसे रोगों से लोगों को बचाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी, उत्कर्ष माथुर, आफरीन रजा मंसूरी, आराधना तिवारी, गोविंद सिंह सोलंकी, अमन गुप्ता, पंकज पटेल, कृष्णा गुप्ता, आजाद मंडल अध्यक्ष नितिन बशानी, स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंडल सदस्य नरेश प्रजापति, राहुल चंद्रवंशी, पूनम प्रजापति, ज्योति विश्वकर्मा, राजभान सिंह, दिलीप सिंह, प्रेरणा तिवारी, रंजना विश्वकर्मा, अंकुर सिंह एवं सभी युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे।

Home / Umaria / पोषण माह: गांव-गांव संपर्क कर सब्जी उत्पादन का दे रहे संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो