scriptपैराडाइज क्लब उमरिया ने चंडीगढ़ को हराया, दर्शक करते रहे उत्साहवर्धन | Paradise Club Umaria defeats Chandigarh | Patrika News
उमरिया

पैराडाइज क्लब उमरिया ने चंडीगढ़ को हराया, दर्शक करते रहे उत्साहवर्धन

अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयेाजित

उमरियाJan 12, 2019 / 06:48 pm

shubham singh

Paradise Club Umaria defeats Chandigarh

Paradise Club Umaria defeats Chandigarh

उमरिया। शहीद स्टेडडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वावधान में खेले जा रहे 22वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2019 के पांचवे दिन पैराडाइज क्लब उमरिया ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में चंडीगढ़ को हराकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया । प्रात: खिली हुई धुप में राष्ट्रगान के पश्चात् उमरिया के कप्तोन राकेश साहू ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवर्स में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उमरिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए संदीप सतनामी ने अर्धशतक जड़ा और 56 रन बनाये वही अमित विश्वकर्मा ने 28 रनों की पारी खेली और अंत में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए दीपक सिंह बंटी ने 27 गेंदों में ताबडतोड 40 रन बनाये द्य चंडीगढ की ओर से नीटूए रूपेशए आदित्य एवं सोनू ने 2.2 विकेट प्राप्त किये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़की पूरी टीम 161 रनों पर आल आउट हो गई और 34 रनों से मैच हार गई द्य उमरिया के नवोदित खिलाडी जीतेन्द्र जयसवाल की घातक और मासूम रजा की स्पिन गेंदबाजी के सामने चंडीगढ के बल्लेबाजो ने घुटने टेक दिए और सलामी बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होकर पवेलियन वापस चले गए, चंडीगढ की ओर से नरेश ने सर्वाधिक 42 बनाये वही कप्तान नीटू ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली । उमरिया की ओर से जीतेन्द्र जयसवाल ने 5.5 ओवर में 30 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही मासूम और राकेश ने 2.2 विकेट प्राप्त किये । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी मुनौअर अली के द्वारा उमरिया के नवोदित खिलाडी जीतेन्द्र जयसवाल और संदीप सतनामी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । मैच के अ्पायर संदीप ब?श (कटनी) एवं राकेश चंदेल (सिंगरौली) रहे, स्कोरर की भूमिका को आशू मंसूरी ने बखूबी निभाया, मैच का आँखों देखा हॉल सुनाने का कार्य अपने चिर परिचित अंदाज में अरुण गुप्ताए हिमांशु यादव एवं कमलेश ने किया।


सोहागपुर की टीम ने सात विकेट से जीता मैच
मानपुर प्रीमियर लीग 2019 का आगाज सोहागपुर ने जीता उद्घाटन मैच आज दिनांक 10 एक 2019 दिन गुरुवार को मानपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच उमरिया एवं सोहागपुर के बीच खेला गया जिसने उमरिया में टास सुहाग जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए जिसमें सोहागपुर की टीम तीन विकेट
खोकर आसानी से मैच जीत लिया आज के मैच के हीरो दीपक रहे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए एवं 16 रन भी बनाए उद्घाटन समारोह के दौरान मानपुर नगर निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष
हरीश विश्वकर्मा जी सरपंच शारदा गौतम जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पत्रकार जगत से रामविलास त्रिपाठी जी आशुतोष त्रिपाठी , बजरंग सोनी , त्रिवेणी शरण द्विवेदी , राजेश मिश्रा जी श्जनारायण भ_, अंकुर तिवारी ,एवं एमपीएल आयोजन समिति के सदस्य वीरेंद्र विश्वकर्मा केशव विश्वकर्मा विनय चतुर्वेदी अमित मिश्रा दिव्य प्रकाश पटेल इकरार खान हमारे कमेंटेटर कुलदीप द्विवेदी के अंपायर अशोक गौतम जी एवं प्रदीप तिवारी जी रहे कल का मैच मैहर एवं रस
मोहनी के बीच खेला गया।

Home / Umaria / पैराडाइज क्लब उमरिया ने चंडीगढ़ को हराया, दर्शक करते रहे उत्साहवर्धन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो