scriptधूपखड़ा के लोगों ने सीखा जैविक खेती और जैविक खाद बनाना | People of Dhupkhada learned organic farming and making organic fertili | Patrika News
उमरिया

धूपखड़ा के लोगों ने सीखा जैविक खेती और जैविक खाद बनाना

दुग्ध उत्पाद एवं जैविक खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

उमरियाJan 15, 2024 / 03:56 pm

ayazuddin siddiqui

People of Dhupkhada learned organic farming and making organic fertilizer

People of Dhupkhada learned organic farming and making organic fertilizer

विधानसभा निर्वाचन 2023 मे शत प्रतिशत मतदान करने वाले मानपुर विकासखण्ड के ग्राम धूपखड़ा में शासन की विभिन्न योजनाओं को सेचुरेशन स्थिति तक लाने कलेक्टर बुद्धेश वैद्य की पहल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से दुग्ध उत्पाद एवं जैविक खेती का 10 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 35 महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया। इसके बाद उनका असेसमेंट (परीक्षा) ओपी चतुर्वेदी (असेसमेंट कंट्रोलर) के माध्यम से केएस सुहाने शहडोल एवं रामसुख दुबे कटनी द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन निर्देशक-आरसेटी डॉ. तरुण कुमार सिंह, संकाय सदस्य राज बहादुर जायसवाल एवं आशीष पटेल तथा आजीविका मिशन से डीपीएम चंद्रभान सिंह एवं कामना त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि जैविक खाद निर्माण प्रशिक्षण से जैविक खेती करना, जैविक खाद बनाना एवं उसका प्रयोग, फसलों को कीटों से बचाने के लिये स्वयं जैविक कीटनाशक बनाकर उपयोग करने साथ ही साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये पशुपालन करने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रशिक्षुओं ने आरसेटी पर मिलने वाली व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की भी सराहना की।

Hindi News/ Umaria / धूपखड़ा के लोगों ने सीखा जैविक खेती और जैविक खाद बनाना

ट्रेंडिंग वीडियो