
मानपुर पुलिस ने की कार्रवाई
मानपुर थाना अंतर्गत करीब एक माह पहले हुई तीन लाख रुपए की लूट मामले में फरार आरोपी अभिषेक पटेल उम्र 22 साल निवास टिकुरू टोला मानपुर को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रदीप पटेल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 20 जून को फरियादी भगवानदीन सिंह उम्र 40 साल निवासी जनकपुर जिला कोरिया छ.ग. ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने साथी अशोक सिंह एवं जितेन्द्र पटेल के साथ 15 जून की रात बोलेरो वाहन से सतना जा रहा था। रात करीब 9 बजे शहडोल पहुंचने पर साथी जितेन्द्र पटेल से बोला कि रात में कहीं रूक जाते हैं। जितेन्द्र पटेल ने कहा कि मानपुर के बल्हौड़ में उसकी बुआ रहती है। वहां रूकने-खाने की व्यवस्था हो जाएगी। सभी मानपुर बल्हौड़ आ गये। बल्हौड़ में प्रदीप पटेल मिला और गाड़ी में आकर बैठ गया। प्रदीप के कुछ दोस्त भी आ गये और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगे। मना करने पर प्रदीप पटेल और उसके साथियों ने लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया गया और 3 लाख रूपये लूट कर भाग गये। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 327, 306, 34, 392 ताहि के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया था।
Published on:
16 Jul 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
