scriptपेट्रोलियम पदार्थ की कीमत वृद्धि का विरोध | Protest the price hike of petroleum products | Patrika News
उमरिया

पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत वृद्धि का विरोध

कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

उमरियाSep 06, 2018 / 05:15 pm

shivmangal singh

Protest the price hike of petroleum products

पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत वृद्धि का विरोध

उमरिया. केंद्र और मप्र सरकार की मनमानी तथा उनकी शह पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं जिससे आम जनता परेशान हाल है। एक तरफ तेल कंपनियां जनता को खुलेआम लूट रही हैं तो दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौन साध कर इस लूट को छूट दे रहे हैं। इससे साफ है कि जनता की जेब पर डाका डालने के इस खेल में भाजपा सीधे तौर पर शामिल है। इस शोषण और अत्याचार के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमरिया और बांधवगढ़ द्वारा आज 5 सितंबर 2018 को 11 बजे गांधी चौक उमरिया में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
इधर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
मानपुर. जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनीता सिंह बघेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश में आए दिन महिलाओं और युवतिओं पर जुल्म और अत्याचार हो रहें हैं और अपने आप को बच्चीयों का मामा कहने वाले प्रदेश के ढोंगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रथ यात्रा निकालकर गली गली लोगों से आशीर्वाद माँग कर ढकोसला रच रहे हैं। भाजपा के राज में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। मध्यप्रदेश में रोज एक बच्ची के साथ ज्यादती हो रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है डीजल पेट्रोल और रसोई गैस तथा अन्य चीजों के दाम रोज बढ़ रहें हैं और आम आदमी परेशान और तबाह है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और शिवराज तथा बीजेपी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए जिला महिला कांग्रेस के द्वारा विरोध स्वरूप महामहिम राज्यपाल के नाम मूल्य वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और लचर कानून व्यवस्था को रोककर इस नाकाम सरकार को भंग करने की मांग करती है। बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। मध्यप्रदेश में रोज एक बच्ची के साथ ज्यादती हो रही है।

Home / Umaria / पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत वृद्धि का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो