scriptआयुष्मान शिविर में 521 मरीजों का पंजीयन, मिलेगा लाभ | Registration of 521 patients in Ayushman camp, benefit | Patrika News
उमरिया

आयुष्मान शिविर में 521 मरीजों का पंजीयन, मिलेगा लाभ

जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उमरियाJan 19, 2020 / 05:54 pm

ayazuddin siddiqui

Registration of 521 patients in Ayushman camp, benefit

आयुष्मान शिविर में 521 मरीजों का पंजीयन, मिलेगा लाभ

उमरिया. जिला चिकित्सालय उमरिया में आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ अतिथियों विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह़, पूर्व विधायक अजय सिंह, राजेश शर्मा, राजेन्द्र कोल के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश के तहत चिन्हित परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु मरीज शासकीय चिकित्सालय चिन्हित निजी चिकित्सालय एवं अन्य हितग्राही कामन सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए आयुष्मान मित्र से संपर्क किया जा सकता हैं। आयुष्मान कार्ड बनवानें हेतु परिवार की समग्र आईडी, राष्ट्रीय खाद्य पर्ची, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई पहचान पत्र जिसमें हितग्राही का फोटो लगा हो , उपलब्ध कराना होगा।
आयुष्मान कार्ड धारक मरीज का इलाज देश भर के चिन्हित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध है, इसके लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 18002332085 एवं 14555 पर संपर्क किया जा सकता हैं। जिला स्तरीय आयुष्मान चिकित्सा शिविर मे जिले भर से आये 521 रोगियों का पंजीयन किया गया तथा कामन सर्विस सेंटर के द्वारा 172 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। चिकित्सा शिविर मेंं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ ही दुबे हास्पिटल जबलपुर, मारबल सिटी हास्पिटल, लक्ष्मी नारायण हास्टिपल , रसेन्द्र हास्पिटल, मेडिकल कालेज शहडोल के विशेषज्ञ डॉ. द्वारा सेवायें प्रदान की गई। अनिल सिंह द्वारा अतिथियों एवं जिले के बाहर से आये चिकित्सकों को अभार व्यक्त किया गया।

Home / Umaria / आयुष्मान शिविर में 521 मरीजों का पंजीयन, मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो